धरा पर उतरा देवलोक...!
धरा पर उतरा देवलोक
जैतारण(आईबीखान)।
समीप ब्यावर स्थित बांगड नगर स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के 17 वें वार्षिक उत्सव के तहत शनिवार को शाम 5 बजे मंदिर परिसर से बांगड नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई । हनुमान जी के श्री विग्रह को सुसज्जित रथ में विराजित किया गया । शोभा यात्रा में लोक पर्व लोहाडी ,गुड़ी पड़वा ,ओणम एवं गरबा इत्यादि पर केंद्रित धार्मिक झांकियां शामिल थी । एक किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा में कंपनी के मुखिया सर्वश्री वी .जी . बांगड़ ,एच . एम .बांगड़ , प्रशांत बांगड़ , पी .एन .छंगाणी अध्यक्ष (वर्क्स ),संजय मेहता ,संयुक्त अध्यक्ष (वाणिज्यिक ) ,विनय सक्सेना वरिष्ठ उपाध्यक्ष , उपाध्यक्ष मनोज महेला ,अरविन्द खींचा ,एम .के. जोशी , श्री कार्मिक एवं आसपास के ग्रामीणजन बडी तादाद में शामिल थे । शोभा यात्रा श्री संयंत्र ,श्री पावर ,प्रशासनिक भवन , आवासीय कॉलोनी होते हुए शाम साढे़ 8 बजे पुन: मंदिर पहुंची ।आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया । शोभायात्रा में व्यवस्थार्थ
ब्यावर सिटी ,सदर एवं मसूदा पुलिस थाने का जाप्ता तैनात रहा...।उल्लेखनीय है कि श्री सकटमोचक हनुमान मँदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत 26 फरवरी की शाम को बागडनगर के श्रीरँगमच पर भव्य सँगीत सध्या का आयोजन होगा जिसमे प्रसिध्द गीतकार अमित त्रिवेदी एण्ड पार्टी व्दारा अपनी रँगारँग प्रस्तुतिया दी जाएगी...।9413063300
Post a Comment