आधे शहर के ही हलक तर हो पाएगे जवाई के नीर से...
जैतारण(आईबीखान):
बहुप्रतिक्षित जवाई बांध पेयजल योजना का पानी जैतारण जल्द पहुचने की खबर पाकर भले ही शहरवासी मे चहुऔर खुशी की लहर छाई हुई है,लेकिन जब लोगो को इसकी हकिकत का पता चलेगा तो शायद उनकी खुशी काफूर हो सकती है।दरअसल जैतारण मे चंद दिनो मे आने वाले जवाई बांध का प्रथम चरण का यह पानी शहर मे बामुश्किल आधी काँलोनीयो मे ही जलदाय विभाग वितरण कर पाएगा,क्योकि आनन फानन मे आ रहे इस योजना को स्थानीय जलदाय विभाग व्दारा पूरी तैयारीया नही कर पाने के कारण फिलहाल चंद काँलोनीयो,आवासीय बस्तीयो मे ही यह पानी वितरण हो पाएगा।जवाई बांध का मीठा पानी जैतारण आने को लेकर शहर मे व्यापकस्तर पर किये जा रहे प्रचार प्रसार की जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि चण्डावल से जैतारण तक आ रही यह पाईप लाईन सीधे जलदाय विभाग की पुरानी टंकी तक ही जोड़ा गया है,जबकि जलदाय मंत्री ने स्थानीय जलदाय विभाग के अधिकारीयो को यह ताकिद किया गया था कि वे जवाई योजना की सफल क्रियान्विती के लिए नई पाईप लाईन योजना का खाका तैयार करे,लेकिन जलदाय विभाग ने कागजो मे तो योजना तैयार तो कर दी,मगर धरातल पर इसे अमलीजामा नही पहनाया गया।नतीजन जवाईबांध का यह पानी प्रथमचरण मे शहर के निमाज रोड पर बने उच्च जलाशय से जुडे तकरीबन एक दर्जन भागो मे ही वितरण हो पाएगा,उनमे निमाजरोड,बंजारा काँलोनी,हनुमान मंदिर इलाका,गायत्री नगर,अजीम काँलोनी,नयापुरा,भाटीयो का बास,शेखो का बास,नेत्र चिकित्सालय इलाका,बस स्टेण्ड,पुलिस थाना रोड का आधा इलाका इत्यादि क्षेत्रो मे ही वितरण हो पाएगा।चुकि पूरे शहर मे वितरण करने के लिए फिलहाल जलदाय विभाग की अधूरी तैयारी हो पाई है।हालांकि जलदाय मंत्री पूरे शहर मे जवाईबांध का मीठा पानी पहुचाने के लिए वचनबंद है,लेकिन अपने ही विभाग के अधिकारीयो की जवाई योजना की आधी अधूरी तैयारी के कारण फिलहाल पूरे शहर मे एक साथ यह पानी वितरण होता मुझे तो प्रतीत नही हो रहा है।जलदाय विभाग के अधिकारी तो शहर में वर्षो से जंग खा चुकि एवं फ्लोराइड से जगह जगह अवरूध्द पड़ी भूमिगत पाईप लाईन को भी बदलने की अभी तक पहल नही कर पा रहा है जबकि पिछले दिनो जलदाय मंत्री सुरेन्द्रगोयल ने इसके लिए भी नई पाईप लाईनो की स्वीकृतियां जारी कर दी थी...! मुझे एक आशंका यह भी है की कई जलदाय विभाग इस आधी अधूरी मीठे पानी की योजना का उदघाटन न करवा दे,क्योकि उदघाटन हमेशा कार्य पूरा पूर्ण होने पर ही किया जाता है...9413063300
Post a Comment