Header Ads

जैतारण पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर पकडे

जैतारण, ( आई.बी.खांन)--
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के दिशा निर्देशन में जिलेभर में चलाये जा अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के अभियान के तहत जैतारण पुलिस ने इसी कडी में बडी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को दो शातिर वाहन चोरो को पकडने में कामयाबी अर्जित की है। पुलिस की गिरफत में आये इन दिनो आरोपियो से चोरी की आठ मोटरसाईकिले भी बरामद की है जो विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी की गई थी।
 जैतारण थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि जैतारण पुलिस के द्वारा चलाये गये विषेश अभियान के तहत जैतारण पुलिस की एक विषेश टीम ने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध सख्स सुरेश पुत्र सोहनलाल जाति चैकिदार उम्र 19 निवासी जैतारण को मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया। उन्होने बताया कि पुलिस की पूछताछ में सुरेश ने स्वीकार किया की मोटरसाईकिल चोरी की है तथा अपने साथी जवरीलाल पुत्र जुगाराम जाति चौकिदार निवासी पातूस के साथ मिलकर मेडतासिंटी,बौरूदा,पीपाडशहर,बिलाडा हल्का क्षेत्र से कई वारदातो को अंजाम देते हुए उक्त मोटरसाईकिले चोरी करना कबूल किया। उन्होने बताया कि आरोपी के बताये गये पते पर पुलिस ने जवरीलाल के घर दबिश दी गई तो जवरीलाल पुलिस को देखकर भागने लगा जहां पुलिस ने उसका पीछा कर उसे भी धर दबोचा। पुलिस ने जवरीलाल के घर से 7 मोटरसाईकिले बरामद की जो चोरी की थी। चौधरी ने बताया कि आरोपीयो के द्वारा मास्टर चाबी अपने पास रखते थे जहां वे ज्यादातर हिरो डिलक्स मोटरसाईकिल ही चोरी करते थे। उल्लेखनीय है कि जवरीलाल पैर से विकलांग होने के बावजूद मोटरसाईकिल चोरी करने में बडा शातिर है। जवरीलाल व सुरेश दोनो ही वारदात को अंजाम देते समय हमेशा ही साथ रहते थे। इस संबध में पुलिस ने मामला दर्ज कर उनके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाईकिले भी बरामद कर ली है।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं