जैतारण के निकट लूटी २० लाख की सरकारीषराब बरामद आठ आरोपी गिरफतार
जैतारण के निकट लूटी २० लाख की सरकारीषराब बरामद
आठ आरोपी गिरफतार
जिला पुलिस की बडी कार्यर्वाही
जैतारण, ६ मार्चः आई.बी.खांन
जैतारण पुलिस थाना क्षेत्र के के राष्टीय राज मार्ग से गत २८ फरवरी की दोपहर को जैतारण-बिलाडा मार्ग लूटी गई सरकारी षराब से भरी लूटी गई टक को लूटने वालो को जैतारण पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के दिषा निर्देष में गिरफतार करने में उल्लेखनीय कामयाबी अर्जित कर ली है। जैतारण पुलिस ने इस मामले में कुल आठ आरोपीयो को उदयपुर जिले के एक गांव से गिरफतार कर जैतारण ले आई है।
जैतारण उप पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि २८ फरवरी को अलवार निवासी टक चालक रतीराम गुर्जर अपने पिता के साथ टक में अलवर से जोधपुर के लिए ४५० कार्टून अंग्रेजी षराब की सप्लाई लेकर रवाना हुआ था जहां उसे जैतारण-बिलाडा मार्ग पर एक बोलेरो में आए सात-आठ बदमाषो ने टक को रूकवाकर पिता-पुत्र को बंधक बना दिया था तथा षराब से भरा टक लूटकर फरार हो गए थे। इस बीच आरोपित टक चालक रतीराम व उसके पिता को बोलेरे में डालकर उनको जंगल मे ले गए तथा काफी देर बाद सुनसान क्षेत्र में छोडकर टक लेकर फरार हो गए। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने जैतारण वृताधिकारी वीरेन्द्रसिंह के निर्देषन में जैतारण थानाधिकारी भंवरलाल चैधरी व सदर थानाधिकारी देरावरसिंह सोढा के नेतृत्व में जिला साईबर सैल टीम के उप निरीक्षक पदमपालसिंह,उप निरीक्षक छगनलाल,उप निरीक्षक लालाराम,हैड कानि.मोहनलाल,गौतम बागडी,कानि.राकेष षर्मा,मगनाराम,जसाराम तथा उप निरीक्षक राजेष मीणा,एचएस.आई.कमलसिंह,हैड कानि. बींजाराम,उमराव खां,मगाराम,राजेन्द्र, बीरबल,आसकरण,राकेष चैधरी को उक्त प्रकरण के राजफाष का टास्क दिया। उन्होने बताया कि उक्त टीम द्वारा तकनीकी आधार एवं पाली,जालोर,उदयपुर,अलवर जिले के पूर्व में इस तरह की वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपीयो का डाटा एकत्रित कर गहनता से अनुसंधान कर लूट की वारदात मेंषामिल आठ आरोपीयो को गिरफतार किया। सिंह ने बताया कि इस मामले में अर्जुन पुत्र रामलाल मीणा निवासी सारोली थाना बावलवाडा उदयपुर,कीर्ती कुमार पुत्र पकाराम जाति आगलेचा मेघवाल निवासी विजयनगर जिला साबरकांठा गुजरात,मुंषेद पुत्र इस्लाम जाति मेव निवासी भीम फिरोजपुर हरियाणा,जुबेरखां पुत्र फजरूदीन मेव निवासी बियानुह फिरोजपुर हरियाणा,जयन्तिलाल पुत्र रामलाल मीणा निवासी महुडी थाना खैरवाडा उदयपुर,सहीन पुत्र मोहम्मदा निवासी बियापुह फिरोजपुरा हरियाणा,षाहदातखां पुत्र रोजगारखां निवासी बियानुह फिरोजपुरा हरियाणा व महेष कुमार पुत्र जगदीष भाई निवासी भाणमेर थाना भिलोडा जिला अरावली गुजरात को गिरफतार किया गया। उन्होने बताया कि उक्त अपराधियो को टीम द्वारा उयपुर,खैरवाडा व गुजरात क्षेत्र से गिरफतार कर उनकी निषानदेही पर उदयपुर के कोटडा आदिवासी क्षेत्र के कागवास गांव से सुरेष उर्फ सरपंच के यहां से लूटा गई ३५० कार्टून अंग्रेजी षराब बरामद की गई। उक्त माल बरामद करने में पुलिस इमदाद हेतु जिले के थानाधिकारी सुमेरपुर,नाणा व सादडी को भी हथियार बंद जाप्ते के साथ भेजा गया। उन्होने बताया कि पुलिस की गिरफत में आये यह आरोपी आदतन व खंूखार है,जिनसे अन्य वारदातो के संबध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को ऐसी अन्य वारदाते और खुलने की संभावना है।
फोटो कैप्षनः ६ जे.टी.एन.४
जैतारण पुलिस की गिरफत में बार्पदा आरोपीगणः
Post a Comment