माथुर का जगह जगह किया स्वागत
माथुर का जगह जगह किया स्वागत
जैतारण, आई.बी.खांन--
उतरप्रदेश के चुनावो में भाजपा की शानदार सफलता के बाद पहली बार अपने गृह जिले आये उतरप्रदेश के भाजपा प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य का रविवार को पाली जिले में आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने जगह जगह भव्य स्वागत करते हुए उनके स्वागत में पलक पावडे बिछा दिये।
जयपुर से सडक मार्ग से अपने गृह जिले की यात्रा पर आये राज्यसभा के सदस्य ओमप्रकाश माथुर का पाली जिले के सराधना सीमा से लेकर पाली तक जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओ ने तोरणद्वार लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर माथुर ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते कहा कि यूपी चुनावो की जीत कार्यकर्ताओ की मेहनत एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो की बदोलत ही यह जीत मिली है। उन्होने कहा कि यूपी चुनावो के परिणाम से देश की राजनीति में बदलाव आयेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत का सपना धीरे धीरे साकार हो रहा है। इससे पहले माथुर के पाली जिले की सीमा में प्रवेश करने पर पूर्व सासंद पुष्प जैन,सोजत विधायक सजना आगरी,रायपुर प्रधान शौभा चौहान,सोजत प्रधान गिरजा कंवर,वरिष्ट भाजपा नेता गिरवरसिंह राठौड सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।9413063300
Post a Comment