Header Ads

वैष्णव समाज के 19 जोड़े बने जीवन के हमराह..

जैतारण(आईबीखांन)।
श्री वैष्णव चतु:सम्प्रदाय समाज नव जागृति संस्थान के तत्वाधान मे जैतारण मे शनिवार को मंहत मुगनीराम महाराज एवं सुरेन्द्रदास महाराज के पावन निश्रा मे वैष्णव समाज का व्दितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया,जहां अग्नि को साक्षी मानकर 19 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।इन नवविवाहित जोड़ो को उनके परिणय सूत्र में बंधते ही समाज के लोगो ने उन्हे सुखमय जीवन की बधाईयां दी गई तो कईयो ने कन्यादान भी किया। जैतारण की पावन सरजमी पर आयोज्य इस विवाह सम्मेलन के हजारो लोग साक्षी बने।
जैतारण राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के मैदान मे विशाल भव्य पाण्डाल मे आयोजित इस कार्यक्रम मे जैतारण शहर सहित मारवाड़ अंचल से बड़ी संख्या मे वैष्णव समाज के लोगो ने भाग लिया।इससे पहले वैष्णव समाज छात्रावास भवन में शनिवार अलसुबह से ही बारातो का आगमन शुरू हो गया जहां आयोजन समिति के पदाधिकारीयो ने उनकी आगवानी कर स्वागत किया गया।बाद मे सभी दुल्हो को तोरण मारने की रस्म के लिए ले जाया गया।इस अवसर पर छात्रावास भवन मे हनुमान मंदिर के सामने 19 चवरीया बनाई गई विदान पण्डितो ने इन जोड़ो को पारिग्रहण करवाया गया।श्री वैष्णव चतु:सम्प्रदाय नवजागृति संस्थान के अध्यक्ष सन्तोकदास किलावत एवं कोषाध्यक्ष बाबूलाल कूबावत ने बताया की सामुहिक विवाह समाज के लोगो के सहयोग से शांन्तिपूर्वक सम्पन हुआ।
गोयल ने दिया आशिर्वाद
सामुहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम मे राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने इस कार्यक्रम मे बेतोर मुख्य अतिथि के रूप मे शिरक्त करते हुए सभी नवविवाहित जोड़ो को परिणय सूत्र मे बंधने पर अपनी और से आशिर्वाद देते हुए कहा की समय की नजाकत को देखते हुए एकल विवाह की बजाय प्रत्येक समाज को सामुहिक विवाहो के आयोजन पर ध्यान देना चाहिए।उन्होने कहा की राज्य सरकार ऐसे आयोजन को प्रोत्साहित करती है।इस अवसर पर जैतारण प्रधान श्रीमती रसाल कंवर,जिला परिषद सदस्य मलाराम सीरवी, पालिकाध्यक्ष मंजूभाटी,पूर्व अध्यक्ष मदनलाल रूणेचा सहित अनेक गणमान्य लोगो ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।इस कार्यक्रम को लेकर दिनभर मेले जैसा माहौल नजर आया।आयोजन समिति व्दारा सभी आगन्तुक अतिथियो का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं