बरसात के साथ गिरे ओले,मौसम हुआ खुशगवार
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण क्षेत्र के कुशालपुरा ग्राम सहित आसपास के गांवो मे शनिवार शाम को तेज हवाओ के साथ हुई बरसात के साथ कुछ देर तक गांव मे चन्ने के आकार के ओले गिरने के अधिकृत समाचार मिले है।
दिनभर की तपीस एवं लू के थपेड़े झेलने वाले लोगो को इस बरसात से थोड़ी राहत जरूर मिली है,लेकिन शादी विवाह का आयोजन करने वाले लोगो पर इसका व्यापक असर पड़ा है।शादी की तैयारी मे लगे टेन्ट एवं भव्य पाण्डाल तेज हवाओ के कारण उखड गये जिससे आयोजको को खासी परेशानी उठानी पड़ी।अनेक जगहो पर तेज अंधड एवं बरसात ने शादीयो का मजा किरकिरा कर दिया है।समाचार लिखे जाने तक अनेक गांवो से बरसात एवं ओले गिरने के समाचार है।हालांकि जैतारण शहर मे दिनभर की गर्मी के बाद मौसम खुशनुमा हो रखा है..।9413063300
Post a Comment