Header Ads

मंत्री के शहर में जलसंकट को लेकर लोगो ने सडक जाम कर किया प्रदर्शन

जैतारण,  आई.बी.खांन--
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेन्द्र गोयल के गृह शहर में गर्मी की दस्तक के साथ ही बिगडते पेयजल हालात पर स्थानीय जलदाय विभाग के द्वारा ध्यान नही दिये जाने से पानी की समस्या से झूझ रहे लोगो का आज सब्र का बांध भर गया। उन्होने शनिवार प्रातः जैतारण के मुख्य बस स्टेण्ड पर लगभग दो घंटे तक सडक को जाम कर पानी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा प्रदर्शनकारीयो ने अपने विरोध के स्वरूप् टायर भी जलाये। शहर में अचानक लोगो के पानी को लेकर आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर उत्तेजित लोगो को समझाने का प्रयास किया,लेकिन वे आक्रोशित लोग पानी छोडने की अपनी जिद पर अडे रहे। बाद में अधिकारीयो की बार बार समझाईश के बाद मामला शांत हो पाया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में नयापुरा,बस स्टेण्ड इलाका,इमामो के चौक,शेखो का बास,जाट छात्रवास इलाका सहित कई जगहो पर जलदाय विभाग के द्वारा कम प्रेशर के साथ सप्ताह में एकबार पानी छोडने से इस इलाके के लोगो इस गर्मी में पानी की समस्याओ को लेकर खासा परेशान होने लगे तथा स्थानीय जलदाय विभाग के अधिकारीयो को बार बार आग्रह करने के बावजूद वे इस समस्या का समाधान नही कर पाने के कारण शनिवार 11 बजे इन क्षेत्रो के लोग पहले नयापुरा,नगरपालिका और बाद में मुख्य बस स्टेण्ड के पास एकत्रित होकर पानी की मांग को लेकर सडक पर जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए विभाग के अधिकारीयो के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी तथा कई महिलाओ ने अपने घरो से मटके लाकर बीच सडको फोडकर अपना विरोध प्रकट किया। कुछ आक्रोशित लोगो ने नगरपालिका के पास टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन करने लगे। सडक पर जाम लगाने के कारण सडक की दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतारे लगने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को पहले उत्तेजित लोगो का विरोध का भी सामना करना पडा,मगर पुलिस के अधिकारीयो के बार बार समझाने पर उन्होने सडक का जाम खोल दिया। इधर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मोहनलाल टांक ने बताया कि इन क्षेत्रो में भूमिगत पाईप लाईनो के वॉल ठीक करवाये जा रहे है जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है उसे दुरस्त कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि पहले इन क्षेत्रो में खराब वॉल के कारण 24 घंटे पानी रहा था।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं