नवगणवेश मे निकला पथ संचलन...
जैतारण(आईबीखांन)।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रविवार को जैतारण तहसील क्षेत्र के आनन्दपुरकालू कस्बे में नव गणवेश मे स्वयं सेवको ने जयघोष के साथ पथ संचलन किया।कदम ताल एवं घोष वादन पर निकले इस पथ संचलन पर कस्बे के लोगो ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर इनका स्वागत किया तो जगह जगह पर तोरणव्दार भी लगाये गये।
रविवार दोपहर तीन बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय से रवाना होकर माली समाज भवन,गणेश तिबारी,राव मोहला,धड़ोका मौहला,गणेश बाडी,वाल्मीकी काँलोनी,सब्जी मंड़ी होते हुए पुन:विधालय मैदान पहुचा।इससे पहले पथ संचलन पर कस्बेवासीयो ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।विधालय मैदान मे पहुचने के बाद वहा विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां सम्मेलन मे सामाजिक समरसता एवं प्रेम भाई चारे के साथ धर्म की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर अनेक वक्ताओ ने अपने उदघोदन भी दिया।पथ संचलन मे क्षेत्र से लगभग 25 शाखाओ के स्वयं सेवको ने भाग लिया...9413063300
Post a Comment