Header Ads

धर्म की राह पर चले:श्री दीवान


जैतारण(आईबीखान)।
आईपंथ के धर्मगुरू एवं पूर्व काबिना मंत्री दिवान माधोसिंह ने कहा की व्यक्ति को हमेशा अपने धर्म पर चलने के साथ ही धर्म की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।उन्होने कहा की पश्चमी संस्कृति के बढते प्रभाव के कारण आज की युवा पीढी भ्रमित होकर हमारी सामाजिक संस्कारो को भूल रही है,जो अच्छी बात नही है।
आईपंथ के धर्मगुरू श्री दीवान ने यह विचार सोमवार को जैतारण मे सीरवी समाज के समाजसेवी रामलाल भाटी सीरवी की और से आयोजित दीवान एवं आईमाताजी के वैल के बंधावणा के कार्यक्रम के उपलक्ष मे आयोजित यहां धर्मसभा में व्यक्त किये।इससे पहले दीवान के जैतारण आगमन पर जैतारण माली सैनी समाज भवन से पंचायत समिति तक उनकी भव्य शाही शोभायात्रा निकाली गई, जहां शहर में सीरवी समाज के अलावा विभिन्न समाज के लोगो ने जगह जगह उनकी शाही शोभायात्रा का स्वागत किया।शोभायात्रा मे बिलाड़ा से आए गैरियो ने आकर्षक गैरनृत्य कर मनमोह लिया।इस अवसर पर सीरवी समाज की महिलाओ ने दीवान का बंधावणा कर उनकी आरती उतारी तथा आईमाताजी की वैल के दर्शन किये।श्री दीवान ने उपस्थित सीरवी समाज के लोगो से आईपंथ के 11 नियमो का सदेव पालन करने पर जोर दिया।उन्होने माता-पिता की सेवा तथा गुरू का जीवन मे आदर करने पर जोर दिया।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मलाराम सीरवी सहित सीरवी समाज के प्रमुख लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।दीवान का माली सैनी समाज भवन मे माली समाज के लोगो ने भी माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष भंवरलाल भाटी ने भी दीवान का स्वागत किया...।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं