हमें अपने जवानो पर गर्व हैः हरजीतसिंह
जैतारण(आई.बी.खांन)--
समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता हरजीतसिंह निम्बाज ने छत्तीसगढ के सुकमा में घात लगाकर नक्शलियो के द्वारा सीआरपीएफ के जवानो पर किये गये कायरतापूर्वक हमले की कडी शब्दो में निंदा करते कहा कि हमें अपने जवानो पर गर्व है। उन्होने कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नही जाएगी।
श्री हरजीतसिंह निम्बाज ने यह विचार बुधवार को निम्बाज ग्राम के पावटा इलाके में सीआरपीएफ बेल्क कामाण्डो गणपत नायक के सानिध्या में सुकमा के शहीदो के सम्मान में आयोजित श्रद्वाजंली सभा में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि घात लगाकर नक्सलियो द्वारा हमला करना कायरतापूर्वक हमला है। जिसका भारतीय सेना मुंह तौड जबाब दिया जायेगा। उन्होने कहा कि आज पुरा देश इस हमले में शहीद होने वालो के साथ है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य रामचन्द्र कोचर,हिन्दू सेवा समिति अध्यक्ष नारायणलाल प्रजापत,माणकचंद बाकरेचा,किस्तुरचंद पंचारिया,शिवराम एकलिया,राजूराम मेघवाल,गणपत जोशी,सुरेश चैहान,डुगंरमल खांडपा,विक्की पाराशर,अशोक सेन,पवन पथिक प्रजापत,अमरसिंह राठौड,मदनलाल राव,मोहनलाल प्रजापत,मोहनलाल सौलंकी,दिनेश मावर,जीवराज चैहान,महेन्द्र वर्मा,दिनेश मावर,बजरंगसिंह,बहादुरसिंह इत्यादि निमाज के गणमान्य लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा सुकमा में शहीद हुए भारतीय सैनिको की शहादत को नमन करते हुए उनके सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर अनेक वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किये। 9413063300
Post a Comment