आगेवा से प्रेरणा लेकर अब देवलीकलां गांव में जगी स्वच्छता की अलख...
जैतारण(आईबीखांन)।
गत 19 अप्रैल को मैने अपने ब्लांग मे *"आगेवा के ग्रामीणो में जगी सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की अलख,अन्य गांवो को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए"*शिर्षक नामक एक खबर प्रसारित कर आगेवा गांव मे गुरू सेवा समिति व्दारा गांव मे चलाये जा रहे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की गाथा लिखकर इस गांव से अन्य गांवो को प्रेरणा लेने का आव्हान किया।मेरी वो खबर पढकर देवलीकलां के जागरूक लोगो ने आगेवा की तर्ज पर अपने गांव में भी अब निस्वार्थभाव से सफाई अभियान चलाने का बीड़ा उठाते हुए पिछले दो दिनो से गांव मे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलाकर देवलीकलां को सम्पूर्ण स्वच्छ बनाने में जुटे हुए है।देवलीकलां के मेरे सहयोगी श्री दिलीप चौहान ने बताया की पिछले दिनो सोशियल मीडिया पर आगेवा ग्राम में सामुहिक रूप से चल रहे स्वच्छता अभियान की खबर पढने के बाद उन्होने इसी तर्ज पर यह अभियान अपने गांव में चलाने के लिए गांव के जागरूक लोगो को प्रेरित किया।चौहान ने बताया की देवलीकलां मे जागरूक लोगो के सहयोग से देवलीकलां ग्राम के पुराने पटवार भवन के इर्द गिर्द वर्षो से जमी गंदगी एवं कचरे को हटाने का निर्णय लिया गया,जहां लोगो ने चिलचिलाती धूप मे इस अभियान को अंजाम देकर पुराने पटवार भवन से गंदगी हटाकर इसकी खुबसुरती के चार चांद लगा दिये।इन्ही जागरूक लोगो ने इस अभियान को अनवरत जारी रखते हुए BHAPRDAAIEE NAADI ROAD इलाके को स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया।दर्जनो जागरूक लोगो का देवलीकलां को स्वच्छ बनाने का यह अभियान अब पुरे गांव में जोर पकड़ रहा है।यहां यह बताना लाजमी है कि ग्राम पंचायत व्दारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही देने के कारण गांव के भीतरी भागो के अलावा बाहरी इलाको मे गंदगी का सामाज्य व्याप्त है।किसी जमाने मे राज्य की राजनीति के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी उल्लेखनीय पहचान रखने वाले देवलीकलां ग्राम एकबार फिर खुबसुरत गांव के रूप मे पहचाना जाय इसके लिए ग्राम पंचायत के अलावा प्रशासन को भी गांव मे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलाने की अलख जगाने का बीड़ा उठाने वाले जागरूक लोगो को प्रोत्साहित करने की पहल करनी चाहिए...।चलते चलते उन जागरूक लोगो को मेरा सलाम जिन्होने मेरी इस खबर से प्रेरणा लेकर गांव को स्वच्छ बनाने की पहल की है...9413063300
Post a Comment