Header Ads

तीस फिट गहरे गडडे में गिरा सांड


जैतारण(आईबीखांन)-
जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र में इन दिनो यहां चल रहे सीवरेज लाईनो के खुदाई के कार्यो में सीवरेज के ठेकेदारो द्वारा सीवरेज के इस कार्य में बरती जा रही लापरवाही हररोज सामने आने के बावजूद पालिका प्रशासन इस लापरवाही की जो अनदेखी कर रही है वो किसी दिन भारी पड सकती है।
रविवार सायं को इसी लापरवाही के चलते आगेवा-गौशाला रोड पर स्टाईल फैशन पाईन्ट के सामने सीवरेज के ठेकेदार के द्वारा खोदी जा रही मुख्य सडक की लाईन में एक सांड तीस फिट गहरी लाईन में गिर गया। गनीमत यह रही की जिस समय यह सांड तीस फीट नीची इस लाईन में गिरा उस समय वहां मौके पर लोग मौजूद थे जहां उसको जेसीबी की सहायता से कडी मशकत के बाद बाहर निकाल दिया गया। अलबता रात्रि के समय में यदि यह सांड इसमें गिर जाता तो सुबह तक इसकी मौत हो सकती थी। जैतारण शहर के विभिन्न भागो में सुरक्षा के मापदण्डो को दरकिनार कर सीवरेज ठेकेदारो के द्वारा आनन फानन में जो लाईन खुदाई तथा अन्य कार्य जो किये जा रहे है उसमें सुरक्षा व्यवस्था का कोई ध्यान नही दिया जाता है और न ही जैतारण नगरपालिका के अधिकारीयो को सीवरेज के ठेकेदार के द्वारा किये जा रहे कार्यो की गुणवता की जांच करने का समय है जो मौके पर जाकर यह देख सके की ठेकेदार द्वारा जो कार्य सीवरेज के लिए कर रहा है वो कार्य नियमनुसार है या नही...! ऐसे कई सवाल है जो पालिका की अनदेखी की भी पोल खोल रहे है।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं