Header Ads

एक रात अधिकारी यहां विश्राम करके तो देखे...!


जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण नगर पालिका परिक्षेत्र में कच्ची बस्तीयो के विकास के लिए सरकार व्दारा करोड़ो रूपये खर्च करने के बावजूद इन बस्तीयो की हालत जस के तस बने हुए है।नगरपालिका ने इन क्षेत्रो में करोड़ो रूपये खर्च किये यह अपन नही बल्कि सरकारी कागजो पर लिखी वो इबारद बोल रही है,लेकिन आज कच्ची बस्तीयो मे शुमार कजावा बस्ती एवं नयापुरा इलाके की दशा देखकर शायद ही कोई यह कह सकता की यहां पर इतना खर्च हुआ है!और यदि इतनी राशि यहां खर्च हुई भी है तो प्रशासनिक अमले से लगे हाथ एक आग्रह करने की गुस्ताखी कर लेता हूं की आप साहिबान यह देखने के लिए किसी एक क्षेत्र मे रात्रि विश्राम करके देख ले।जैतारण पावनधाम के सामने स्थिति कजावा बस्ती का दुर्दशा का आलम यह है कि इस क्षेत्र मे आधे शहर का गंदा पानी बीच काँलोनी मे तालाब का रूप धारण कर लिया है,जिससे यहां के लोगो का इससे जीना ही मुहाल हो रखा है।पहले यहां मामूली पानी जमा होता था,लेकिन अब तो नगरपालिका के रहमो करम से यहां गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है,जिसका पानी अब लोगो के घरो मे घुसने लगा है।पिछले दिनो यहां एकत्रित गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर युवा नेता जिनेश कोठारी ने आवाज बुंलद भी की मगर कोठारी की आवाज राजनीति की भेंट चढ गई...!यहां हालात यह है की गंदे पानी के कारण लोगो का जीना ही मुहाल हो रखा है।कुछ ऐसे ही बेतहरीन हालात नयापुरा के है जहां से गुजर रहे शहर का खुबसुरत बड़ा नाला अभी आभा बिखेर रहा है।जैतारण बस स्टेण्ड से शीतलामाता मंदिर मार्ग तक खुला पड़ा यह नाला वर्षो से अवरूध्द पड़ा है।दुगंध एवं सड़ाध मार रहे इस नाले की हालत यह है कि एक तो यह खुला पड़ा है और दूसरा कचरे के कारण पूरी तरह अवरूध्द है।मौहल्लेवासीयो ने बताया कि इस नाले को ढकवाने एवं इसकी सफाई करवाने के लिए सैकड़ो बार पालिका प्रशासन को आग्रह किया गया लेकिन आजतक हालत मे कोई सुधार नही हुआ।नयापुरे के इस नाले की दुर्दशा कोई आज से नही बल्कि वर्षो से यू ही होती आ रही है।कजावा बस्ती एवं नयापुरा इलाके मे नारकीय जीवन जी रहे लोगो का आग्रह है की प्रशासन हमारी दशा का सत्यापन करने के लिए केवल एक रात यहां आकर रात गुजार दे,इन लोगो ने बताया कि पंलग,बिस्तर,पानी,कूलर आदि की व्यवस्था हम कर देगे,मगर कुछ पल तो गुजारिये हमारे इलाके मे ताकि स्थिति से खुद रूबरू हो जाएगे...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं