आमजन जल संचय का संकल्प ले:खटनवालिया
जैतारण- (आई.बी.खांन-)
मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना के द्वितीय चरण में शुक्रवार जैतारण विधानसभा क्षेत्र के चिताड ग्राम में गांवाई तालाब में रायपुर उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल खटनवालिया की अगुवाई में विशाल श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इस कार्यक्रम में ग्रामीणो एवं अधिकारीयो ने श्रमदान कर तालाब की खुदाई करते हुए बरसाती पानी के संरक्षण एवं उनका संचय करने का संकल्प दिलाया गया।एक दिवसीय इस श्रमदान के कार्यक्रम में ग्रामीणो का हुजूम उमड़ गया।उपखण्ड़ अधिकारी के आव्हान पर चिताड़ के महिला-पुरूष सुबह से ही अपने घरो से गेती,खुदाली एवं तगारी लेकर तालाब पहुंच गये जहां ग्रामीणो,अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियो ने देर तक श्रमदान किया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल खटनवालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना के प्रदेशभर में सार्थक परिणाम आने के बाद इसे द्वितीय चरण में फिर से शुरू किया गया है जहां प्रत्येक व्यक्ति को पानी का महत्व को समझते हुए बूंद बूंद पानी की बचत करने का संकल्प लेना चाहिये। उन्होने कहा कि वर्षा का पानी खेतो एवं तालाबो में संग्रह होने के बाद जलस्तर में न केवल वृद्वि होगी बल्कि इससे कृर्षि में भी सुधार आएगा। उन्होने इस अभियान को सफल बनाने के लिए गांव के भामाशाहो एवं जागरूक लोगो को आगे आने का आव्हान करते कहा कि इस कार्यक्रम मे आमजन की भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर रायपुर नायब तहसीलदार,सेन्दडा थानाधिकारी राजेश मीणा,निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ज्ञानाराम परिहार,पशु चिकित्सक कमल परिहार,जलदाय विभाग के सहायक अभियंता डी.आर.नोगिया,सेन्दडा वन विभाग के रोशनलाल,जलसंग्रहण विभाग सहायक अभियंता गिरिश जिरोटा,ग्राम पंचायत सरपंच सहित बडी संख्या में ग्रामीणो एवं अधिकारीयो ने भाग लिया।9413063300
Post a Comment