Header Ads

जैतारण मे बार सदस्यो ने जताया विरोध,जलाई प्रतियां

जैतारण(आईबीखांन)।
बार एसोसिएशन जैतारण द्वारा शुक्रवार को अध्यक्ष सुनील प्रजापति के नेतृत्व में अधिवक्ता एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में मध्यान पश्चात् न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई गई और उक्त संशोधन अधिवक्ताओ के हितो के विरुद्ध होने से सभी अधिवक्ताओ ने इस बिल को वापस लेने हेतु केंद्रीय कानून मंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी के मार्फ़त दिया।इस अवसर पर बिल की प्रतिया जलाकर अपना विरोध प्रकट किया,तथा लॉ कमीशन के अध्यक्ष बी एस चौहान को हटाये जाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।जिसे शीघ्र उक्त संशोधन बिल वापस नहीं लिया जाता है तो देश भर के अधिवक्ता 2 मई को राजघाट पर धरना देंगे और जेल भरो आंदोलन करेंगे।इस मौके पर बार के उपाध्यक्ष बचना राम पन्नू, सचिव अरुण सिंह, कोषाध्यक्ष हरिओम पारीक, करना राम चौधरी, सुरेश चौधरी, तुलसा राम माली,  रुस्तम खान भाटी चावंड दान,देवाराम कटारिया, जगदीश माली, किशोर कुमावत, राजू नाथ, राम स्वरुप चौधरी, चुतरा राम भाटी, करनी दान बारहठ, अमित त्रिपाठी, मेवाराम, शाकिर हुसैन, राकेश वैष्णव,  राजेंद्र गुर्जर इत्यादि अधिवक्ताओ ने अपना विरोध व्यक्त किया...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं