उर्स मे उमड़ा अकीदतमदो का सैलाब...!
जैतारण(आईबीखांन)-
दुधिया रोशनी से जगमगाती बाबा की दरगाह,अकिदतमंतो का बाबा के दरगाह में उमडता सैलाब और चंहुऔर फिजाओ में गुलती गुलाब एवं संदल की महक,बाबा की दरगाह में हाजरी देकर अपने अकिदत के फूल पेश कर खुशहाली की दुआएं मांगते जायरीन...!कुछ ऐसा ही नजारा गुरूवार की शाम कोजैतारण के फूलमाल मार्ग पर स्थित हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकताके प्रतीक हजरत सैयद मिर्जाअली पीर बाबा के सालाना उर्स मुबारक मौके पर देखने को मिला।जहां हजारो लोगो ने इस उर्स मुबारक मौके पर शिरक्त कर शांति एवं अमन की दुआएं मांगी गई।
दरगाह कमेठी के जानिब से इस अवसर पर महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया जहां इस कार्यक्रम में नामी फनकारो के रूप में इरफान तुफैल जोधपुर एवं नसीमा परवीन बरेली ने एक से बढकर एक बेहतर कव्वालीयो की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रौताओ का मनमोह लिया।
महफिल कव्वाली का आगाज जोधपुर से आये कव्वाल इरफानतुफैल ने नाते पाक एवं नाते रसूल के साथ किया। उन्होने ख्वाजा हम पर करम कर दो...! या मिर्जाअली पीर आया हू तेरे दर पर खाली नही जाउगा...जैसी बेहतर कव्वालीयां पेश कर खुब दाद बढोरी। कार्यक्रम को उचाईया प्रदान करते हुए कव्वाला नसीमा परवीन ने ना हिन्दू बुरा है ना मुस्लमान बुरा है,वे इंसान बुरे है जो...तथा उन्होने कौमी एकता पर विभिन्न कव्वालीयां प्रस्तुत कर उपस्थित जायरीनो का मनमोह लिया। कार्यक्रम में फिल्मी पत्रकार एवं प्रसिद्व एंकर उदघोषक शाबीर अमन मेडता ने भी कौमी एकता पर एक से बढकर एक काव्य एवं शेयर पेश किये तथा अपने चिरपरिचित अंदाज में मुंह से घुंघरू की आवाज निकालकर लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसरपर कार्यक्रम में राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलालडूडी,पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी,पालिकाध्यक्षा श्रीमतीमंजू भाटी, उपाध्यक्ष शाब्बीर मुंशी,बार एशोसिएशन अध्यक्ष सुनील प्रजापत,सुरेश चौधरी,दिनेश माथुर,नेनाराम गहलोत,हाजी ताजमोहम्मद रंगरेज,कानाराम गहलोत,शहर कांग्रेस अध्यक्ष बुन्दूखा मेवाती,रूस्तम मिस्त्री,वरिष्ट पत्रकार आईबीखान,अब्दुल हकिम कुरेशी,जिनेश कोठारी,शंकरलाल गहलोत सहित अनेक गणमान्य लोगो ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।इस अवसर पर दरगाह कमेठी के सदर सिकंदर रंगरेज की अगुवाई मे सभी आगन्तुक अतिथियो का दस्तारबंदी के साथ इस्तकबाल किया।इससे पहले नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी एवं पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी इत्यादि ने बाबा के आस्ताने पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेशकर देश मे अमनो अमान की दुआएं की गई..9413063300
Post a Comment