jaitaranबाबा साहब को किया श्रद्वापूर्वक याद
जैतारण(आईबीखांन)
भारतीय संविधान के आधुनिक
राष्ट्र निर्माता शिल्पकार पीडित
मानवता के मसीहा
डां भीमराव अम्बेडकर
के 126 वें जन्मोत्सव
को विश्व ज्ञान
दिवस के रूप
में जैतारण नगर
सहित ग्रामीण क्षेत्रो
में श्रद्वापूर्वक मनाया
गया। इस अवसर
पर विभिन्न संगठनो
के द्वारा बाबा
साहब अम्बेडकर को
श्रद्वापूर्वक याद करते
हुए उनके बताये
गये मार्गो पर
चलने का संकल्प
लिया गया। अम्बेडकर
जयंति के अवसर
पर जैतारण में
स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया
जैतारण व दलित
टाइगर फोर्स के
तत्वाधान में आज
शहर में रैली
निकाली गई,वही
जैतारण राजकिय चिकित्सालय के
पास स्थित बाबा
साहब अम्बेडकर की
मूर्ति पर पुष्पाजंली
का कार्यक्रम आयोजित
किया गया जहां
विभिन्न लोगो ने
बाबा साहब की
मूर्ति पर पुष्प्
अर्पित करते हुए
उनको नमन किया
गया। अम्बेडकर जयंति
के उपलक्ष आज
ब्लाक कॉग्रेस कमेठी
के सानिध्य में
ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप
सिंह खिनावडी की
अध्यक्षता में मासिक
बैठक का आयोजन
किया गया जहां
उपस्थित कांग्रेसजनो ने बाबा
साहब के बताये
गये मार्गो पर
चलने का संकल्प
लिया। इस अवसर
पर पूर्व जिला
परिषद सदस्य चंद्रा
राम चौपड़ा ब्लाक
प्रवक्ता संग्राम चौधरी ,उम्मेद
सिंह राजपुरोहित, मनोहर
सिंह निम्बोल, यूवक
कोंग्रेस के बरकत
काजी, निमाज नगर
यूवक कोंग्रेस अध्यक्ष
धर्माराम कुमावत, इंदू खान
तेली, राजेश बाकोलिया
सहित कई कांग्रेसजन
उपस्थित थे इस
अवसर पर डां
अम्बेडकर की जीवनी
पर प्रकाश डाला।
इसी प्रकार निमाज
ग्राम पंचायत मुख्यालय
के अटल सेवा
केन्द्र के पास
स्थापित बाबा साहब
अम्बेडकर की मूर्ति
पर पुष्पाजंली कार्यक्रम
का आयोजन रखा
गया जिसमें हरजीतसिंह
निमाज सहित अनेक
प्रमुख लोगो ने
पुष्पाजंली अर्पित करते हुए
उनके बताये गये
मार्गो पर चलने
का संकल्प लिया
गया। जैतारण के
अलावा विभिन्न गांवा
में अम्बेडकर जयंति
के उपलक्ष में
विचार गोष्ठीयो का
भी आयोजन किये
गये।9413063300
Post a Comment