मंत्री गोयल अस्पताल पहुंचे,कहा दोषीयो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सको के साथ मारपीट एवं चिकित्सालय मे भारी तोड़फोड़ की घटना को लेकर आखिरकार शनिवार प्रात:जलदाय मंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेन्द्र गोयल अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा यहां कार्यरत सभी चिकित्साकर्मीयो से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए चिकित्साकर्मीयो को भरोसा दिलाया की भविष्य मे इसकी पुर्नावृति नही होगी,इसके लिए सख्त कदम उठाये जाएगे।
इस अवसर पर खांन मीडिया से खास बातचीत करते मंत्री ने कहा की इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपीयो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी तथा आरोपी जो भी है उनको पुलिस किसी सुरत मे नही छोड़ेगी।उन्होने कहा की आरोपीयो की कोई जात नही होती,वे कानून की नजर मे आरोपी है,पुलिस ने उन्हे विभिन्न धाराओ मे गिरफ्तार किया है तथा शेष जो भी आरोपी इस घटना मे शामिल रहे उनकी पहचान कर शीघ्र धरपकड़ की जाएगी।मेरे एक सवाल के जबाब का उतर देते कहा की इस शांन्तप्रिय शहर को अशांत नही होने दिया जाएगा।आपसी प्रेम एवं भाईचारा कायम रहा है और रहेगा।उन्होने कहा जिसने कानून अपने हाथ मे लिया उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस अवसर पर गोयल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चिकित्साकर्मीयो से कहा की वे निडर होकर बेहतर काम करे।उन्होने चिकित्सालय मे हुई तोड़फोड़ का आकंलन कर तकमीना बनाने के सहायक अभियंता कालूराम जोगावत को निर्देश दिये जहां तकमीने के आधार पर पुन:दरवाजे इत्यादि जिनको तौड़ा गया है उनको जल्द तैयार करवाएगे।इस अवसर पर जैतारण उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह,जैतारण सी.आई.भंवरलाल चौधरी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एड़वोकेट रूस्तमखान भाटी,नेता प्रतिपक्ष सुनील राठौड़,शहर भाजपा अध्यक्ष धर्मीचंद घांची,पार्षद नेनाराम रूणेचा भाटी,पूर्व पालिकाध्यक्ष मदनलाल रूणेचा सहित अनेक चिकित्साकर्मी एवं जनप्रतिनिधि व अधिकारी साथ थे।इससे पहले गोयल ने पूरे चिकित्सालय का निरिक्षण किया।इस अवसर पर महिला चिकित्साकर्मीयो ने रात्रीकालीन सेवा के दौरान सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की गई...।9413063300
Post a Comment