Header Ads

...तो अब मंत्री गोयल वितरण करेंगे जैतारण नगरपालिका मे पटटे..!

आईबीखांन की कलम से
जैतारण।पाठकों को याद होगा की कल मैने स्थानीय निकाय की मुख्याजी एवं अधिशाषी अधिकारी के बीच पटटे वितरण करने को लेकर चली आ रही खिचतान के कारण यहां पटटे लने की राह देख रहे लोगो की पीड़ाओ को अपने नियमित ब्लॉग के काँलम मे "आखिर पटटो के लिए कब तक काटेगे वे चक्कर, मंत्रीजी आप तो कुछ करो...! शिर्षक नामक ब्लॉग लिखा जिसका असर यह हुआ की मुख्याजी एवं अधिशाषी अधिकारी की इस पटटे प्रकरणों को लेकर चली आ रही खिचतान को स्थानीय विधायक एवं सूबे के जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने मेरी इस खबर पर गंभीरता दिखाते हुए जैतारण नगरपालिका के व्दारा मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण शिविर अभियान मे अब तक एक भी पटटे लने से वंचित रहे आवेदकों को मंत्री गोयल स्वयं 24 जून को अपने हाथो से उन लोगों को पटटा वितरित करेगें।इस संबंध में मंत्री गोयल ने अपने जैतारण आगमन के कार्यक्रम को लेकर नगरपालिका के पटटे वितरण समारोह को अपने सरकारी कार्यक्रम मे समलित कर इसकी अधिकृत सूचना आज दोपहर को जयपुर से इस अनाड़ीकलमकार को भेजी है।उल्लेखनीय है कि जैतारण नगरपालिका की अध्यक्षा श्रीमती मंजू भाटी एवं अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत के बीच पटटे वितरण को लेकर लंबे समय से खिचतान चली आ रही है।बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर मे पालिकाध्यक्षा ने पटटो पर अपने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था,लेकिन बाद मे श्रीमती भाटी ने खांन मीडिया के समक्ष इस प्रकरण को लेकर स्पष्ट मना कर दिया था की उन्होंने किसी भी पटटे पर अपने हस्ताक्षर करने से मना नहीं किया, हालांकि उन्होने इस अनाड़ीकलमकार के समक्ष नजीरे पेश करते हुए कुछ पटटे भी दिखाए, लेकिन हैरत की बात यह रही की वे पटटे वितरण ही नहीं हुए।दूसरी और इस पटटे प्रकरण को इस अनाड़ीकलमकार व्दारा बार बार अपने ब्लॉग मे लिखने के बाद शहरभर मे चर्चा मे आने के बाद लगे हाथ अधिशाषी अधिकारी ने भी 20 ऐसे पटटे दिखाए जिन पर पालिका अध्यक्षा के दस्तख नहीं थे,इन दोनो की बातो को लेकर जो विरोधाभास सामने आये उसका मे सार्वजनिक करना मुनासिब नहीं समझता, लेकिन एक अनाड़ीकलमकार के रूप मे इतना तो मे भी समझता हू की जरूर पटटे प्रकरण को लेकर दाल मे कुछ काला है।यह दिगर बात है कि माननीय मंत्रीजी ने इस जनकल्याण शिविर मे नियमानुसार पटटे के लिए आवेदन करने वाले लोगों को 24 जून को अपने हाथो से पटटे वितरित करेंगे, मगर देखने वाली बात यह होगी माननीय मंत्रीजी एकल हस्ताक्षर वाले पटटो का वितरण करेंगे या अध्यक्षा एवं अधिशाषी अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षरो वाले पटटो का वितरण करेंगे यह यक्ष प्रश्न इस अनाड़ीकलमकार के जहन मे बार बार घुमने लगा है।खैर देर से ही सही मगर आखिरकार माननीय मंत्रीजी ने जैतारण नगरपालिका मे पटटे वितरण को लेकर पिछले डेढ़ माह से चली आ रही खिचतान को पटापेक्ष करने का जो पहल की है उसका स्वागत किया जाना चाहिए...! चलते चलते एक बात का यह भी जिक्र कर दू की कल मेरे व्दारा लिखा पटटे प्रकरण के ब्लॉग को एक अखबार ने मेरे ब्लॉग को मेरी बिना अनुमति के हुबहू प्रकाशित भी किया था...!9413063300

कोई टिप्पणी नहीं