कांग्रेस की जंबोजेट कार्यकारिणी और नेताजी व नेताश्री...!
आईबीखांन की कलम से...
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार शुक्रवार को पाली जिले की बहुप्रतीक्षित जिला कांग्रेस कमेटी का आज जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास ने अपनीकार्यकारणी की अनत: मे आज घोषणा कर जिले की कांग्रेस की राजनीति मे उछाल ला दिया। जिलाध्यक्ष ने अपनी जंबोजेट कार्यकारणी में जिले के अलावा अपने जैतारण क्षेत्र के लगभग तीस सदस्यो को इसमे मनोनीत कर जैतारण की ठण्डी पड़ी कांग्रेस की राजनीति मे यकायक ताजगी ला दी है।इस अनाड़ीकलमकार ने पूरी कार्यकारिणी को बारीकी से पढा जिसमे प्रथम और अंतिम दृष्ट्या ये नेताजी कि छत्र छाया में पलने वाले सभी नेताओं को इसमे दर किनार कर नेताश्री कि जय जे कार करने वाले लोगों से लबालब है।
अपन लगभग पिछले बीस वर्षों से नेताजी कि राजनीति और उनके विरोधियों कि राजनीति से रग रग से वाक़िफ़ है। पर इस बार का ऊँट बैठते बैठते बैठ ही गया। गोया ये बात दीगर है कि नेताजी के करिश्माई नेतृत्व के कारण वो पहले कभी भी इस क़दर नज़रअन्दाज़ नही हुए,जहां इसबार हुए है। वेसे नेताश्री ने भी अपनी चला कर ये साबित कर ही दिया के आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा। वैसे कुछ और नेता जो अपनी डफ़ली अपना राग अलाप रहे थे और अपनी दुकान इन दोनो नेताओं से ऊपर बता रहे थे उनका भी पेराशूट इस कार्यकारणी को देखकर मानो आज धड़ाम से धरती छू गया। कई हवा हवाई हो गए और कई यात्रा को ही कोस रहे है। कुछ की नाव तो पिछले दिनो के अपने कार्य कलापो से ही डूब गई। देखना ये है कि इस पटकथा का पटाक्षेप आगामी विधान सभा में किस प्रकार से होगा क्यूँ कि जिस तरह से जातियों और क्षेत्र का ध्यान चयन में किया गया उससे तो लगता यही है कि आगामी विधान सभा चुनाव के नाटक के पात्र और नायक का चयन आलाकमान ने अब कर ही लिया है।यदि ऐसा नहीं होता तो जिले की कार्यकारिणी मे नेताश्री के चेहतो को मनमाफिक जगह नहीं मिलती, एक अनाड़ीकलमकार के रूप मे मेरा तो यहीं मानना है की कांग्रेस की सियासत मे अब जैतारण मे नेताश्री का जलवा दिखने लगा है।मुझे इस बात की भी हंसी आ रही है की जो नेता अपने आप को भावी विधायक एवं नेताजी और नेताश्री से उपर मानकर अपनी डपली बजा रहे है उनके चेहतो को तो मुझे नहीं लगता की इस जंबोजेट कार्यकारिणी मे कई कोई स्थान मिला है,अब तो इनके चाहने वालो को भी यह समझने मे देर नहीं करनी चाहिए की इनकी राजनेतिक ताकत क्या है।जैसा की अपन पहले कई बार यह लिख चुके है की जैतारण का टिकट नेताजी और नेताश्री के बीच ही रहेगा,भले ही नेताजी के चेहतो को इस कार्यकारिणी मे स्थान नहीं मिला हो पर उनकी राजनेतिक पकड़ नेताश्री के बराबर है जबकि अन्य नेता नेताजी की बराबरी नहीं कर सकते है।जिला कांग्रेस की इस जंबोजेट कार्यकारिणी से पंजे वाली पार्टी कितनी मजबूत होती है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन नेताश्री ने अपने सभी चेहतो को इस कार्यकारिणी मे स्थान दिलाकर अपनी राजनैतिक ताकत जरूर दिखाई है...9413063300
Post a Comment