Header Ads

समस्याओ का हो प्राथमिकता से निस्तारण: गोयल:

जैतारण, : आई.बी.खांन
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने समस्त विभागो के अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियो से आव्हान किया की वे ग्रामीणो की समस्याओ का प्राथमिकताओ के साथ निस्तारण करने के साथ ही उनको केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ का से लाभान्वित करने का प्रयास करे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ग्रामीणजन की समस्या का गांवो में ही निस्तारण हो।

 श्री गोयल ने यह विचार शुक्रवार को आज अपने निवास स्थान पर आयोजित जैतारण क्षेत्र के ग्रामीणो की जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणो के जन अभाव अभियोग सुनते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि अधिकारी किसी भी कार्यो में लापरवाही न बरते तथा ग्रामीणो की समस्याओ के लिए उनको बार बार सरकारी कार्यालयो के चकर नही कटावे,इसके लिए यह तय किया जाना चाहिये की प्रत्येक व्यक्ति की समस्या सुनकर संबधित विभाग व जनप्रतिनिधि उनका समय पर निस्तारण करे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर लोक कल्याण शिविरो का भी आयोजन कर रही है। गोयल ने जैतारण शहर के विकास पर चर्चा करते कहा कि आने वाले दिनो में शहर में पांच करोड की पानी की नई पाईप लाईन बिछाई जायेगी,जिससे शहरवासीयो का इसका लाभ मिलेगा। उन्होने इस अवसर पर विभिन्न गांवो से आये ग्रामीणो से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओ का समाधान करने के साथ ही संबधित विभागो के अधिकारीयो को निर्देश भी दिये। इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष सुनील राठौड,पूर्व पालिकाध्यक्ष मदनलाल रूणेचा,बेडकला सरपंच तुलछाराम सीरवी,लौटोती सरपंच प्रहलाद राम सरगरा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी भी मौजूद थे।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं