आखिर कब सुधरेगी इन सडको के हालात...!
जैतारण/आईबीखांन।
जैतारण नगरपालिका प्रशासन की कथित अनियमिताओं एवं लचर कार्यप्रणाली की पोल कल शहर मे इस मानसून की हुई पहली झमाझम बरसात ने खोलकर रख दी।वर्षों से बरसाती पानी की निकासी को लेकर परेशान शहर के लोगों के लिए यह परेशानी आज भी यथावत बनी हुई है,आलम यह है की शहर के अनेक स्थानों पर जल निकासी के अभाव मे सड़कें एवं प्रमुख चौराहे ताल तलेया बनने के साथ जगह तालाब का रूप धारण किये है,तो सीवरेज लाईन बिछाने के लिए जगह जगह उखाडी गई सडके अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।शहर के गौशाला से आगेवा मार्ग वाया भाटी चौराहे तक इस सडक पर बरसाती पानी निकासी के अभाव मे यू भी पिछले कई दिनों से जमा है,लेकिन सीवरेज के लिए खोदी गई इस सडक को उचित ढंग से नहीं भरने के कारण जगह जगह बीच सडको पर गढ्ढे पडने से लोगों का आवागमन बंद सा हो रखा है,इस मार्ग से बडाबास जाने वाले रास्ते मे पानी जमा होने से यह मार्ग पर अवरुद्ध पडा है।शहर की शान माने जाने वाले मुख्य प्राइवेट बस स्टेशन से रोडवेज बस स्टेशन के मुख्य दरवाजे तक की सडक सीवरेज वालो की लापरवाही के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।यहां सीवरेज वालों के कारण यह शहर का प्रमुख मार्ग पिछले सात दिनों से बंद पडा है और लोग इस मार्ग पर दुर्घटना के शिकार हो रहे है।सीवरेज वालों ने यहां जलदाय विभाग की लाईनो का जगह जगह से क्षतिग्रस्त करने के कारण शहर के भाटीयो के बास मे पिछले कई दिनों से जलापूर्ति ढप पडी है।जलदाय विभाग चाहकर भी यहां पानी नहीं छोड पा रहा है,चुकि यहां पानी छोडते ही सीवरेज वालों व्दारा मरहम पट्टी कर तैयार की लाईन फिर फूट जाती है,ऐसी स्थिति मे जलदाय विभाग भी इन लाईनो की सीवरेज वालो व्दारा मरम्मत करने की राह देख रहे।जैतारण बस स्टेशन सीवरेज वालों के कारण इन दिनों दुर्दशा का शिकार है तथा इस मार्ग पर दलदलीय किचड के कारण दुकानदार भी पिछले कई दिनो से परेशान है।इस परेशानी को लेकर दुकानदार अपनी दुकानों को नहीं खोल पा रहे है।हैरत की बात तो यह है की इस मार्ग की दशा देखने के लिए न तो पालिका के कनिष्ठ अभियंता को समय मिल पा रहा है और न ही दिगर अधिकारियों को यह देखने की फुर्सत है।हालांकि नेताप्रतिपक्ष श्री सुनील राठौड़ ने खांन मीडिया को बताया की वे इस मामले को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करेंगे।शहर मे इस सडक का तो यह एक उदाहरण मात्र था, यहां हर सडको की स्थिति ऐसी ही हो रखी है।माना की बरसात के दिनों मे आमतौर पर हर शहर मे ऐसे हालात बनते होगे, लेकिन जैसे हालात इन दिनो जैतारण के बने हुए है शायद ही किसी शहर के यह हाल होगे।यह शहर यू भी कोई मामूली शहर नहीं है,यहां के विधायक राज्य सरकार के जलदाय मंत्री है,लेकिन उनके अधिकारी उनके शहर की खुब सूरती मे कैसे कैसे चार चांद लगा रहे है उसे यहां देखे जा सकते है,मेरी बात नगरपालिका के हुक्मरानों को कडवी जरूर लगेगी, लेकिन अपन भी कडवे ही कलमकार है,चिकनी चुपडी बाते लिखनी मेरे गुरूवरो ने हमें कभी सिखाया ही नहीं है...9413063300
Post a Comment