धूमधाम के साथ मनाया जायेगा स्वाधीनता दिवस समारोह, 62 हस्तीया होगी सम्मानित
जैतारण-आईबीखांन
जैतारण उपखण्ड मुख्यालय पर मंगलवार को स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। उपखण्डस्तरीय इस समारोह का ध्वजारोहण जैतारण उपखण्ड अधिकारी के मुख्य अतिथ्यिा में किया जायेगा जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जैतारण उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्रसिंह राठौड करेगें। जैतारण उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले खंडस्तरीय इस स्वतं़त्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगंें।
अधिकारिक सूत्रो के अनुसार जैतारण राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिेक विधालय के मैदान में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में जैतारण उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह राठौड के द्वारा विभिन्न विभागो में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 62 सरकारी कर्मचारियो एवं अधिकारीयो के अलावा मेघावी बालक बालिकाओ को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित करेगें। अधिकारिक सूत्रो के अनुसार सम्मानित होने वालो में जैतारण नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद गहलोत,नायब तहसीलदार बाबूलाल सुथार,आॅफिस कानूगो प्रेमप्रकाश,जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता सुश्री रूचि चैधरी को शहरी जल योजना जैतारण की जल वितरण व्यवस्था सुचारू एवं नियमित बनाये रखने के लिए,व्याख्याता पुखराज गहलोत,सूरजमल राईका, श्रीमती गुरमीत कौर,श्रीमती आशा टांक,रामचन्द्र,घोडावड के वरिष्ठ अध्यापक शिवचरण को परीक्षा परिणाम एवं अन्य गतिविधियो के लिए सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि डाॅ नफीस लाम्बिया,वरिष्ठ अध्यापक ज्ञानाराम,बेडकला पटवारी मोहित,जैतारण पंचायत समिति के तकनीकी सहायक मुकेश माथुर,गरनीया विधालय के अध्यापक बंशीवन गोस्वामी,ठाकरवास के अध्यापक डूंगरमल जोशी,धन्नाराम माली अध्यापक,बलाडा पीईटी श्रीमती सुनिता,जनासनी के अध्यापक महेन्द्रसिंह भाटी,जैतारण के अध्यापक राजेश राव,निमाज के अध्यापक श्यामलाल,आयुर्वेद विभाग जैतारण के डाॅ मार्केण्डेय,चैनाराम गुर्जर बिरोल,आयुर्वेदिक विभाग जैतारण के किशोरसिंह बारहठ,आसरलाई के भामाशाह सोनाराम पुत्र पदमाराम,सीएचसी जैतारण के नितीन विजय,निमाज विधालय के दिलीप कुमार,काणेचा के श्याम लाल,सांगावास की श्रीमती विमला चैधरी,निम्बोल के भामाशाह गोरधनलाल साहू,दागला के अध्यापक नूतन कुमार मेघवाल,निम्बोल के भामाशाह ओमप्रकाश माली,जैतारण पुलिस थाना के हैड कानि, जर्नादन कुमार,आ.कालू पुलिस के कास्टेबल जगदीश कुमार,रास थाना के कास्टेबल सुखदेव,जैतारण उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय की महिला कास्टेबल श्रीमती गंगा सोनी, केसरपुरा विधालय की शारीरिक शिक्षिक मुकेश कुमार मीणा,महिला बाल विकास विभाग जैतारण की श्रीमतीे रेणु शर्मा, सांख्यिकी विभाग जैतारण के नरसिंहराम जाट,आरपी परमेश्वर भाटी,आरपी विक्रमसिंह,सीएचसी जैतारण के पाबुराम कण्डारा,निमाज लेब टेक्नी हरिकिशन व्यास,संचार विभाग के सतीश लोहिया,वाहन चालक चैनाराम,बिरोल की आशा सहयोगीनी श्रीमती लीलादेवी,सांगावास एनएएम लीलादेवी,भाकरवास की रूकमादेवी,श्रीमती दुर्गामाली,निमाज की हेमा लखन,जैतारण के 108 के महेश,खराडी की श्रीमती ममता,पाटन की श्रीमती अमीषा बानो,जोधपुर डिस्काम जैतारण के पुखराज गहलोत, श्री सीमेट रास के विशाल जयसवाल,देवीसिंह,जलदाय विभाग बलुन्दा के दुर्गाराम चैकिदार,नगरपालिका के जमादार बचनाराम,बीईईओ कार्यालय के भंवरसिंह गहलोत,तहसील कार्यालय के नारायणलाल,प्रेमप्रकाश सीरवी व कृषि मंडी के कम्प्यूटर आॅपरेटर सलीम खांन को इनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए उपखण्ड अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा मेघावी बालक बालिकाओ के रूप में विक्रम तंवर पुत्र चैनाराम,देवेन्द्र कुमार पुत्र सेणाराम कुमावत,लक्की जैन पुत्र भीकमचंद,नरेन्द्र सिंगाडिया पुत्र प्रभुराम,सुश्री उर्मिला पुत्री चेलाराम,सुश्री चंचल पुत्री ओमप्रकाशसिंह,हर्षवर्धन सोनी पुत्र जयप्रकाश सोनी,रचना बडियासर पुत्री जसाराम व रविन्द्र सीरवी पुत्र जयराम सीरवी को शिक्षा इत्यादि के क्षेत्र में अव्वल रहने पर उपखण्ड अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। 9413063300
Post a Comment