कांग्रेस संगठन चुनावों को लेकर शुरू हुई नेताओं मे जोर की अजमाईश...!
जैतारण(आईबीखांन)।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्दारा आगामी दिनो तक संगठन के ब्लॉक स्तर तक के चुनाव आयोजित करवाने के लिए इन दिनो प्रदेशभर मे चलाये जा रहे अपने चुनावी कार्यक्रम को लेकर शनिचर को यहां प्रदेश कांग्रेस व्दारा नियुक्त बी.आर.ओ.जैतारण पहुंचे जहां कांग्रेस की आपसी खिचतान से उन्हें रूबरू होना पड़ा।असल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के इन चुनावों को लेकर यहां रायशुमारी एवं आम सहमति बनाने पहुंचे बी.आर.ओ.जैतारण कांग्रेस की आपसी खिचतान मे फंस गए।उल्लेखनीय है कि जैतारण विधानसभा क्षेत्र मे दो ब्लॉक है जहां इन दोनों ब्लाँको पर दस वर्ष के अधिक समय से पूर्व विधायक सी.डी.देवल के अपने लोग पार्टी विधान के रूप मे काबिज होने के कारण श्री देवल की संगठन पर मजबूत पकड़ है,श्री देवल के हाथों संगठन के ब्लॉक स्तरीय पद हथियाने के लिए इसबार जैतारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ऐडी से लेकर चोटी तक की जोर अजमाईश मे लगे हुए है,लेकिन मुझे नहीं लगता की चौधरी इसमें कामयाब होगे, इसके पीछे यू तो बहुतरे तर्क एवं वितर्क है,लेकिन लबोलुभान यह है की श्री देवल संगठन के चुनाव लोकतांत्रिक रूप से अथवा आमसहमति से करवाने पर भी भारी पड सकते है।दरअसल उनके पास बूथस्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं का संख्या बल अधिक है।यह दिगर बात है की जैतारण ब्लाँक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर पिछले पन्द्रह साल से श्री प्रदीपसिंह खिनावडी काबिज है,मगर नये ब्लाँक अध्यक्ष के लिए हो सकता है इसबार श्री देवल अपने किसी पसंदीदा कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी के लिए यदि मतदान होने की नौबत आये तो नया घोषित कर सकते है।हालांकि जैतारण ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए श्री देवल की पहली पसंद प्रदीपसिंह खिनावडी ही है,लेकिन श्री खिनावडी चौथीबार अध्यक्ष बनने का उनका मूड नहीं है।इधर जैतारण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए अपनी दावेदारी कर रहे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सासंद गोपालसिंह शेखावत भी संगठन के चुनावो मे अपनी खास दिलचस्पी दिखा रहे है।यह सर्वविदित है की श्री शेखावत एवं श्री देवल एक है और इनकी राजनेतिक जाजम भी एक है,लिहाजा शेखावत का भी यही प्रयास होगा की जैतारण के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष अपने मर्जीदान कार्यकर्ता ही बने, इसके लिए वे भी मतदान अथवा पार्टी विधान की बात पर सहमत है।दूसरी और पूर्व संसदीय सचिव श्री दिलीप चौधरी इस प्रयास मे है की जैतारण ब्लांक कांग्रेस का उनके कब्जे मे आए,इसके लिए वे भरकस प्रयास कर रहे है।हालांकि श्री चौधरी ने अभी तक अपने ब्लांक अध्यक्ष के दोनो ब्लांको के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान तो नहीं किया है,लेकिन जहां तक इस अनाडीकलमकार का उनकी राजनेतिक एवं कूटनीति का भान है उसके मुताबिक श्री चौधरी जैतारण ब्लांक कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए किसी मुस्लिम नेता का नाम आगे ला सकते है तो बर ब्लांक के लिए किसी माली जाति के नेता का नाम उछाल सकते है।यह अलग बात है कि उनका अध्यक्ष बने या न भी बने, मगर इन दोनों के जातियों के लोगों के नाम उछाल कर चौधरी एक तीर मे अनेक शिकार करने के मूड मे है।उल्लेखनीय है की श्री चौधरी भी मंझे हुए राजनिज्ञी है,जहां इनकी राजनीति हरकोई समझ नहीं सकता।एक जमाने मे श्री देवल और श्री चौधरी एक थे जहां पाली जिले की कांग्रेस की राजनीति इनके इशारों पर चलती थी,मगर राजनीति मे हमने पढा है की यहां कब किसका दोस्त और कब किसके दुश्मन बन जाते है,यह तय नहीं है...9413063300
Post a Comment