Header Ads

अतिक्रमण नहीं था तो फिर स्वयं ने ही क्यों हटाए टीनशेड...!

जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहरी निकाय के माननीय सदस्य अशोक बंब सहित दिगर कुछ लोगों ने कल शहर के अतिव्यस्तम माने जाने वाले ईमली चौक बाजार मे स्थित अपनी अपनी दुकानो के आगे अस्थायी रूप से लगा रखे टीनशैडो को नगरपालिका व्दारा हटाये जाने की कार्यवाही अमल मे लाने से पहले ही इन लोगों ने अपने हाथों से इनको हटा लिया गया,जिससे ईमली बाजार का स्वरूप अब थोड़ा बदला बदला दिखाई देने लगा है।उल्लेखनीय है कि ईमली बाजार मे बढते अतिक्रमणो को लेकर शहरी निकाय की माननीया सदस्या एडवोकेट शरीन नाजिक ने इस आशय की शिकायत शहरी निकाय के हुक्मरानों के समक्ष की गई थी,जिस पर शहरी निकाय ने नगरपालिका के पार्षद अशोक बंब सहित दिगर लोगों को अपनी दुकानो के मूल दस्तावेज पेश करने सहित अपने जबाब तलब करने के नोटिस भेजे थे।अबतक यह कहा जा रहा था की यहां कोई अतिक्रमण नहीं है,लेकिन कल पार्षद बंब सहित दिगर लोगों ने नगरपालिका के व्दारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल मे लाने की तैयारी से पहले ही इन लोगों ने स्वतः ही अपनी अपनी दुकानो के आगे लगा रखे टीनशैडो को हटा लिया गया, जाहिर है माननीया सदस्या श्रीमती नाजिक की शिकायत मे दम था,अलबत्ता दम नहीं होता तो स्वयं बंब अपनी दुकान के आगे खुद यह नहीं हटाते, हालांकि माननीया सदस्या एडवोकेट श्रीमती शरीन नाजिक इस मामले को लेकर अब भी संतुष्ट नहीं है।उनका कहना है की ईमली बाजार मे आज भी अतिक्रमण है,उनका तर्क है की नगरपालिका को इन दुकानदारों से अपनी दुकानों के स्वामित्व वाले मूल दस्तावेजो की एक कमेटी बनाकर मौके पर जाकर उनका सत्यापन करना चाहिए।नाजिक का कहना है कि इन दुकानदारों ने मात्र नगरपालिका कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से बचने के लिए अस्थायी दुकानों के बाहर लगे टीनशैडो को दिखावे के तौर पर ही हटाया गया है,जबकि मौके पर स्थिति विपरीत है।उन्होंने बताया की नगरपालिका प्रशासन को उनकी शिकायत पर पूरी कार्यवाही करनी चाहिए।हालांकि पार्षद बंब अपनी दुकान के अतिक्रमण के मामले मे यह सफाई दे चुके है की उन्होंने अपनी दुकान के लिए नगरपालिका से खाचाभूमि के नियमों के तहत पटटा बनाने के लिए अपना आवेदन वर्षों पहले कर चुके है,लेकिन नगरपालिका उनको खाचाभूमि का पटटा अबतक जारी नहीं कर रही है।दूसरी और शहरी निकाय के हुक्मरान इस बाबत तर्क दे रहे है की श्री बंब का आवेदन नियम विरुद्ध है,लिहाजा वहां पटटा जारी नहीं किया जा सकता, पालिका के अधिकारियों के इस तर्क से तो एक बात यह साबित होती है की यदि वहां पटटा नहीं दिया जा सकता तो मौके की वर्तमान मे जो स्थिति है,उसके अनुसार वहां अतिक्रमण माना जाना चाहिए...!यह दिगर बात है कि नगरपालिका श्री बंब के खाचाभूमि मे पटटा जारी करने का जो आवेदन पेश किया गया, उसे शहरी निकाय ने निरस्त किया या नहीं, लेकिन कल ईमली बाजार के कुछ दुकानदारों व्दारा अपनी दुकानों के आगे लगे टीनशैडो को स्वयं हटाने की जो पहल की है,उससे तो यही प्रतीत होता है कि दाल मे तो कुछ काला जरूर है।चलते चलते अपन तो यही कहेंगे की नगरपालिका को इस मामले मे निष्पक्षता के साथ कार्यवाही करने की पहल करनी चाहिए...!केवल टीनशेड हटाने को अतिक्रमण हटना नहीं मानना चाहिए...!9413063300

कोई टिप्पणी नहीं