Header Ads

गर्मी एवं उमस से बढे मौसमी बीमारियों के रोगी...!


जैतारण(आईबीखांन)।
मौसम मे आ रहे बदलाव के कारण गर्मी और उमस ने लोगों के स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है।इन दिनो पाली जिले मे सबसे अधिक रोगी खांसी जुकाम बुखार वायरल और एलर्जी के सामने आ रहे है।मौसमी बीमारी फैलाने वाले वायरस के अनुकूल बताया जा रहा है,गर्मी और नमी युक्त वातावरण मे सक्रिय होकर हवा के साथ आमजन को संक्रमित करता है,ऐसे मे मारवाड़ एवं गोडवाड़ के सरकारी अस्पतालों मे रोगियों की भरमार है।बदलते मौसमी मिजाज के कारण सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों मे आउटडोर मे बडी संख्या मे रोगी पहुंच रहे है।अकेले जैतारण के राजकीय चिकित्सालय की बात की जाय तो पिछले एक पखवाड़े से इन रोगियों की संख्या मे चिन्ताजनक वृद्धि हुई है।वहीं गंभीर बीमारियां भी जिले मे पाव पसार रही है।पिछले दिनों सोजत मे स्वाइन फ्लू के दो रोगी सामने आने के बाद पूरा चिकित्सा महकमा हरकत मे आ गया है।हालांकि डेगू का डर भी आमजन को सताने लगा है।जैतारण जैसे शहर मे लचर सफाई व्यवस्था के कारण जगह जगह जल भराव एवं गंदगी के कारण यहां लोग इन दिनो मच्छरों से परेशान है,जहां शहरी निकाय व्दारा ऐसे जलभराव वाले क्षेत्रों की समय पर सुध नहीं लेने के कारण मलेरिया एवं डेगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा लोगों पर मंडराने लगा है।उल्लेखनीय है की जैतारण नगरपालिका परिक्षेत्र मे अनेकों स्थानों पर उचित साफ सफाई की व्यवस्था नहीं होने तथा नालो की समय समय पर सफाई नहीं करवाने के कारण इनके इर्दगिर्द रहने वाले लोगों का इन दिनो जीना मुहाल हो रखा है।ऐसे मे बदलते मौसमी मिजाज एवं इस मौसम मे तेजी से फैलते वायरस से आमजन मौसमी बीमारियों की जद मे आ सकता है,लेकिन जैतारण शहरवासियों के लिए यह दुर्भाग्य की बात है की शहरी निकाय शहर मे बढती मौसमी बीमारियों के बाद न तो डीडीटी और न ही फोगिंग कर पा रही है।फोगिंग के उपकरण नगरपालिका मे धूल फाक रहे है।बात जैतारण के राजकीय चिकित्सालय की कि जाय तो यहां चिकित्सको के सामने इन दिनों मौसम जनित बीमारियों के रोगी ही सामने आ रहे है।स्थानीय चिकित्सालय मे आउटडोर मे वृध्दि हो रही है।ग्रामीण अंचलों मे तो चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे से ही चल रही है...9413063300
....फाईल फोटोज

कोई टिप्पणी नहीं