Header Ads

स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरीः गोयल


 जोधपुर-जैतारण- आई.बी.खांन
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि स्वच्छता के लिए आमजन में जनजागरूकता लाने के लिए अधिकारीयो के साथ साथ जनप्रतिनिधियो को भी आगे आना चाहिये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सपना है कि सम्पूर्ण भारत स्वच्छ हो इसके लिए हमे मिलकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा।
मंत्री गोयल ने यह विचार शनिवार को जैतारण नगरपालिका के द्वारा आयोजित राष्टीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पालिका द्वारा शहर के लोगो को कचरा एकत्रित करने के लिए आयोजित डस्टबिन वितरण समारोह में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि जैतारण शहर के प्रत्येक व्यक्ति को इस शहर को स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लेना चाहिये। उन्होने कहा कि जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाना चाहिये। इस अवसर पर मंत्री गोयल ने शहर के विभिन्न लोगो को डस्टबिनो का वितरण कर उनको उनकी दुकानो एवं घरो का कचरा उनमें संग्रहण करने की शपथ दिलाई गई। नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष सुनील राठौड,पार्षद विरेन्द्र जांगीड,अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद गहलोत,भाजपा नेता महेन्द्र सिंगाडिया,तेजाराम टांक,जवरीलाल भाटी,समाजसेवी दातारसिंह आकोदीया सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिध उपस्थित थे।
9413063300

कोई टिप्पणी नहीं