Header Ads

आखिर कब तक उपेक्षा का शिकार होता रहेगा का जैतारण का यह खेल स्टेडियम...!

आईबीखांन की कलम से...
जैतारण शहर के प्रमुख मेडता सडक मार्ग पर पूर्वती काँग्रेस शासन काल मे जैतारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो की खेल प्रतिभाओं को तरासने के उद्देश्य से लाखों रूपये खर्च कर लगभग 35 बीघा की जमीन पर बनाये गये डाँ.भीमराव अम्बेडकर खेल स्टेडियम भाजपा के वर्तमान शासनकाल मे राजनैतिक उपेक्षा का शिकार होकर अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है।राजनैतिक उपेक्षा का आलम यह है की प्रदेश मे सता परिवर्तन के बाद इस विशाल एवं भव्य खेल स्टेडियम मे आधुनिक खेल सुविधाओं का विस्तार करना तो दूर बल्कि इसे भूला दिया गया।आज इसकी दशा और दिशा देखकर यही लग रहा है की इसकी दुर्दशा केवल इसी कारण से हो रही है कि यह खेल स्टेडियम काँग्रेस शासन काल मे तामीर किया गया था।लेकिन काँग्रेस के शासनकाल मे निर्माण होने का मतलब यह नहीं की यह किसी की निजी अथवा किसी पार्टी विशेष की सम्पति हो गया। सनद रहे कि इस खेल स्टेडियम का भव्य उदघाटन 26 जुलाई 2013 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य अतिथि मे जब किया गया था, तब शायद ही किसी ने यह कल्पना की होगी की कि इस स्टेडियम की ऐसी दशा होगी, जहां पूरे खेल मैदान मे कटली झाडिया एवं अग्रेजी बबूल उग जाएगे।स्टेडियम के मुख्यदार पर सँविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर की आदमकद मूर्ति भी लगी हुई है,लेकिन इसकी भी कोई सार सँभाल करने वाला नहीं है।बाबा साहब की पुण्यतिथि हो अथवा जयंती, यहां सरकारी स्तर पर इनको श्रध्दासुमन अर्पित करने न तो कोई जनप्रतिनिधि आता और न ही कोई सरकारी अधिकारीयो को इसके लिए समय मिलता।यह दिगर बात है की जैतारण शहर के राजकीय चिकित्सालय के पास बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति लगी हुई है,लेकिन इस स्टेडियम मे लगी यह मूर्ति इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आँसू बहाती बाबा साहब अम्बेडकर की यह मूर्ति भले ही बोल तो नहीं रही है,लेकिन उनके व्दारा बनाये गये सँविधान मे शायद यह तो कई नहीं लिखा की सरकार बदलने पर पूर्वर्ती सरकारों की उपलब्धियों की इस तरह उपेक्षा की जाय...!हैरत की बात तो यह भी है की जैतारण नगरपालिका मे कांग्रेस का बोर्ड है,लेकिन यह बोर्ड भी इसकी देखरेख करने मे रूचि नहीं दिखा रहा है,जबकि होना तो यह चाहिए था की इस स्टेडियम मे यदि कोई कमी रह गई थी तो सरकार के नुमाइन्दो को पूरा कर इसके स्वरूप मे और निखार लाने का प्रयास करते, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है की यहां ऐसा नहीं किया गया।अब भी यदि इसकी उचित सार सँभाल की जिम्मेदारी कोई ले तो इसकी दशा मे सुधार किया जा सकता है।9413063300

कोई टिप्पणी नहीं