तो किसी बड़े हादसे का इंतजार तो नही कर रहा है डिस्कॉम...!
जैतारण/आईबीखांन।
जैतारण डिस्कॉम की इसे अंधेरगर्दी कहे या लापरवाही का आलम,क्योंकि उसे शहर के लोगों की जान की तनिक भी चिंता नहीं है।यदि थोड़ी बहुत चिंता होती तो जैतारण डिस्कॉम अपनी लापरवाही की यू अनदेखी नहीं करना...!जी हा अपन उस लापरवाही की बात कर रहे है जो जैतारण रोडवेज बस स्टेशन के मुख्य व्दार के सामने लगे उस विधुत ट्रासफार्मर की जो इन दिनों मौत की खुली दावत दे रहा है, मगर न जाने क्यो यह लापरवाही डिस्कॉम को नजर क्यों नहीं आ रही है।दरअसल जैतारण रोडवेज बस स्टेशन के मुख्यदार पर वर्षों पहले बिजली के अधिभार को बनाए रखने एवं बिजली वितरण करने के लिए लगाया गई विधुत ट्रासफार्मर इन दिनों जर्जर अवस्था मे अपनी बदहाली पर तो आसूं बहा रहा है साथ ही मौत को भी आमंत्रित कर रहा।जयपुर जिले के शाहपुरा के पास खातोलाई गांव की गुर्जरों की ढाणी मे पिछले दिनों विधुत ट्रासफार्मर मे हुए विस्फोट से वहां हुई मौतों के बाद जहां आमजन अब इससे भयभीत होने लगे है,लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जैतारण डिस्कॉम उस हादसे से अभी सबक नहीं ले रहा है।मुख्य सड़क की सतह से कुछ ही उपरी सतह पर लगा यह विधुत ट्रासफार्मर बरसात के मौसम मे मामूली बरसात होते ही बरसाती पानी के भराव से डूबने लगता है।यही नहीं मुख्य तिराहे पर होने के कारण यहां कई बार वाहन भी इससे टकराने से बाल बाल बचते है...! अभी तक भगवान की दया से सबकुछ खेरियत है,लेकिन किसी दिन कोई वाहन इससे टकरा जाता है तो वो मंजर कैसा होगा उसकी कल्पना करते ही इस अनाडीकलमकार की रूह काप उठती है,क्योंकि अपन ने शाहपुरा के उस हादसे का मंजर का जो वीडियो देखा उससे अपन की रूह आज भी उस मातमी दृश्य को देखकर कांप रही है,लेकिन हैरानी की बात यह है की शायद जैतारण डिस्कॉम के अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है।यह अनाड़ीकलमकार हर साल इस विधुत ट्रासफार्मर के संभावित खतरे को अपनी लेखनी से आगह करता आ रहा है,मगर यह दुर्भाग्य की बात है कि हरबार डिस्कॉम के जाबांज अधिकारी इस अनाड़ीकलमकार को इस विधुत ट्रासफार्मर की उचाई बढाने का वचन देते है,लेकिन वे कभी अपने वचनों को निभाते नहीं है।लगता है कि डिस्कॉम के अधिकारीयो ने भी शायद यह शपथ ले रखी होगी की जबतलक इस ट्रासफार्मर से किसी बड़ी दुर्घटना की खबर नहीं मिलती तब तक इसकी उचाई नहीं बढाएंगे, मुझे तो यही लग रहा है।माफ करना महाराज आपकी यह सोच मानव जीवन को खतरे मे डालने वाली है।मगर भगवान का शुक्र है की आपकी सोच अभी तक हकीकत मे नही बदल पा रही है।यह तो जैतारण बस स्टेशन की कहानी है,अलबत्ता शहर मे कई जगह ऐसी स्थितियां और भी बनी हुई है जो मात्र भगवान भरोसे ही चल रही है।चलते चलते अपन तो यही कहेंगे की अपनी डिस्कॉम के अधिकारियों से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और न ही अपन किसीसे रखते है,चुकि मामला आवाम से जुडा हुआ है और आम अवाम की आवाज बुलंद करना एक कलमकार होने के नाते अपना फर्ज बनता है जिसे पूरा कर रहे है।ऐसे मे अब डिस्कॉम को अपनी कुंभकर्ण नींद से उठकर मेरे लिए नहीं बल्कि जनता के हितों के लिए इस संभावित खतरे को टालने की कोशिश करने की पहल करनी चाहिए।अपन सुरक्षित रहे या न रहे मगर मेरी भोली जनता सुरक्षित रहनी चाहिए...!9413063300
फोटो सहित
Post a Comment