Header Ads

इसे जिम्मेदारो की मनमर्जी कहे,या फिर ठेकेदार पर बेइंतहा मेहरबानी...!


जैतारण/रायपुर(आईबीखांन)
जैतारण उपखंड क्षेत्र के पडौसी रायपुर उपखण्ड मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ने वाली मुख्य सम्पर्क सड़क पर निर्माण को लेकर बरती जा रही जिमेदारो की अनदेखी ने इन दिनों कई सवाल खड़े कर दिए है। स्वीकृति के एक साल बाद भी इस सडक का न तो निर्माण शुरू नही किया जा रहा है और न ही ठेकेदार किसी उच्च अधिकारियों के निर्देशों को मान रहा है।इस क्षत विक्षत सडक के कारण आज अपने पडौसी कस्बे रायपुर मे रोडवेज की बसे यात्रियों को पुराने बस स्टेण्ड यानि फ्लाईओवर के नीचे उतारने पर मजबूर है।सडक के हालात ऐसे हो रखे है कि इस सडक पर चलने वाले हर वाहनों के होर्न के अलावा उनके पूर्जे पूर्जे स्वतः ही बोलने लगते है तो पुराने बस स्टेशन से रोडवेज बस स्टेशन तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर शायद ही कोई ऐसा दिन न हो जहां वाहन चालक दुर्घटना के शिकार न होते हो,मगर यह पडौसी कस्बे के लोगों का दुर्भाग्य ही है की पिछले एक साल से यह पीडा झेलते आ रहे है और जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से मुह मोड रहे है।सनद रहे की कुछ माह पहले लूणी बांध ओवरफ्लो होने के बाद उसका पानी भी इस प्रमुख सडक पर बनी रपट से होकर गुजरा था जहां पानी के तेज बहाव से भी यह सडक अब क्षतिग्रस्त होकर अपने निर्माण की राह देख रही है,लेकिन यह सडक का दुर्भाग्य ही है कि ठेकेदार इसका निर्माण नही कर रहा।मझेदार बात तो यह है कि पीडब्लूडी एनएच के एक्सईएन संजय माथुर को रायपुर के दंबग उपखंड अधिकारी ने दो बार नोटिस देकर निर्माण शुरू करने को भी कहा,लेकिन फिर भी निर्माण शुरू नही हुआ।यही ही नहीं जिला कलक्टर ने भी फटकार लगाई मगर वो फटकार भी बेअसर रही। ऐसे मे परेशान रायपुर कस्बे की जनता अब रोड जाम करने का मानस बना चुकी है। एक अनाडीकलमकार के रूप मे मेरा मानना है कि आखिर जिम्मेदार क्यो इसकी अनदेखी कर रहे है...! क्या उन्हें जनता की तकलीफ से ज्यादा ठेकेदार की परवाह है,शायद इस अनाडी को तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। आखिर जिम्मेदार  जनता को क्यों सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। क्या जिमेदारो को प्रशासन के निर्देश की परवाह नही। इन तमाम सवालों के जवाब देने से भी जिम्मेदार कतरा रहे है,चलते चलते यह भी बताते चले की रायपुर से जस्साखेडा तक 34 किलोमीटर रोड का बजट साढे बारह करोड़ स्वीकृत हुए थे।...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं