अभी तो आगाज ही हुआ है,देखना आगे होता है क्या...!
जैतारण(आईबीखांन)
खबर का शिर्षक पढने मे भले ही अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह एक कडवी सच्चाई है।जी हा अपन बात कर रहे है जैतारण शहरी निकाय क्षेत्र मे करोड़ों की लागत से बन रही उस सीवरेज के गौरवशाली कार्य की जिनका गौरव इन दिनों शहर मे जगह जगह दिखाई देने लगा है।दरअसल भगवान भरोसे लगभग डेढ साल से भी अधिक समय तक चले आ रहे अपने शहर मे सीवरेज लाईनो को बिछाने का यह कार्य आज अस्सी फिसदी पूर्ण होने आया है,मगर सीवरेज के ठेकेदारों ने इस शहर मे इतना उम्दा कार्य किया है की उसके परिणाम सीवरेज के शुरू होने से पहले ही दिखने लगे है।सीवरेज के गौरवशाली कार्यों की यू तो अनेकों नजीरे इस अनाडीकलमकार के पास है,जिसे लिखना मेरे लिए संभव नहीं है।इन सीवरेज वालों के कार्यों की उम्दा मिशाल शहर की सडको पर धसने वाली गाडियों एवं जगह जगह उखड रही उनकी हौदीयो से लगाया जा सकता है।कई पर जलदाय विभाग की पाईप लाईने फट रही है तो कई पर इन क्षतिग्रस्त हुई लाईनो का पानी जमीन मे रिसाव करने लगा है।उनकी सी.सी.सडके कांच के मानिद अभी से तडकने लगी है।हालांकि शहरी निकाय क्षेत्र मे बिछाई गई सीवरेज की इन लाईनो का यू तो सीवरेज के ठेकेदारों व्दारा आगामी दस सालों तक रख रखाव करेंगे, क्योंकि ठेका नियम मे यह शर्त है,लेकिन सीवरेज वाले अपनी लाईनो का दस साल तक कैसे रख रखाव करेंगे, यह तो भविष्य ही बताएगा, मगर उनसे तो अभी भी अपने कार्यों की समय पर सार संभाल बामुश्किल से हो रही है।जैसा की हम पहले ही यह बात लिख चुके है और आज फिर लिख रहे है की हम सीवरेज न तो विरोधी है और न ही सीवरेज ठेकेदार से अपनी कोई जाति दुश्मनी है।असल मे अपन उनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है।हालांकि उन्होंने अपनी पोस काँलोनी मे अपनी झोपड़ी के आगे शहर की सबसे सुन्दर सी.सी.सडक का निर्माण किया है,लेकिन ऐसा निर्माण शहर की अन्य जगहों पर होता तो बात कुछ और होती।मेरी बात भले ही सीवरेज वालो एवं शहरी निकाय के दिगर हुक्मरानों को बुरी लग रही होगी, लेकिन जो हकीकत है उसे अपने शब्दों मे बयां करना मेरा फर्ज है।सीवरेज के बेतरतीब कार्यो के कारण एक दिन शहर के लोगों को यह भी देखने को मिलेगा जब उनके नलों मे सीवरेज का गंदा पानी निकलेगा, यही नहीं मुख्य मार्गों मे बनी सीवरेज की हौदीयो से न केवल दुर्गध आएगी, बल्कि यह हौदीया गंदे पानी से उफनने लगेगी।क्योंकि जैतारण मे सीवरेज के बेतरतीब कार्य का आगाज अभी से हो गया है,देखते है आगे होता है क्या...! रस्मो रिवाजो एवं दुनीयावी दस्तूरो की बुनियाद पर तामीर सीवरेज का यह कार्य कैसा हुआ यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा...! 9413063300
Post a Comment