तो अब सफाई की शिकायत के लिए नहीं लगाने पडेगे चक्कर, पालिका ने लाँच किया एप...!
जैतारण(आईबीखांन)
जैतारण शहरी निकाय परिक्षेत्र मे रहने वाले लोगों को अब अपने आसपास के क्षेत्रों मे व्याप्त गंदगी एवं कुडा कचरा हटवाने के लिए शहरी निकाय के दफ्तर पर न चक्कर काटने पडेगे और न ही उनको चम्पल घिसने होगे...!
दरअसल अपनी शहरी निकाय ने शहरवासियों की इस समस्या के समाधान के लिए अब swachhata mohus नामक एप तैयार करवा लिया है जिसके माध्यम से लोग इस एप के माध्यम से घर बैठे ही अपनी शिकायत उस पर दर्ज करवा सकेंगे।खबर पढने पर भले शहरी निकाय की इस हाईटेक तकनीक पर यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सत्य है कि शहरी निकाय अब इस एप के माध्यम से प्राप्त शिकायत का समाधान करेगी।
नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत की माने तो इस एप के माध्यम से शहरवासी अपने क्षेत्र की गंदगी से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करा सकेंगे।उनकी माने तो इसके लिए शिकायतकर्ता को अपने वार्ड, गली व मोहल्ले मे पडे कचरे के ढेर,गंदगी की फोटोज लेनी होगी, जहां उक्त फोटोज को इस एप पर अपलोड करनी होगी,जहां एप पर फोटोज अपलोड होते ही सफाई निरीक्षक व कनिष्ठ अभियंता के पास पहुंच जाएगी।तस्वीर के माध्यम से अधिकारियों को समस्या ग्रस्त क्षेत्र का वास्तविक जगह का पता लग सकेगा।शिकायतकर्ता को समस्या के निस्तारण का नियमित नोटिफिकेशन प्राप्त होता रहेगा।इनकी।उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से शहरवासी टिप्पणी, प्रतिक्रिया, स्थिति संदेश का जबाब भी भेज सकते है।
*यू करे उपयोग*
स्वच्छता एप का उपयोग करना बेहद सरल है।कोई भी एंड्रॉयड फोन उपयोगकर्ता इसका सहज संचालन कर सकता है।इसके लिए पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से स्वच्छता एप डाउनलोड करना होगा।यही पर यूजर्स का रजिस्ट्रेशन होगा।इसके बाद शिकायतकर्ता गंदगी व समस्या का फोटो लोकेशन सहित अंकित करे,जो एप पर दर्ज होगी...!
*हो तो जाएगी...!*
अपनी शहरी निकाय ने शहरवासियों की सफाई संबंधी समस्या के निस्तारण के लिए भले हाईटेक तकनीक लांच कर दी है,लेकिन इस खुराफाती अनाडीकलमकार के जहन मे शहरी निकाय के इस एप के संबंध मे अनेकों सवाल अभी से खडे होने है।क्योंकि अपन का यह अनुभव रहा है की अपनी शहरी निकाय मे व्यक्तिगत हाजिर होकर शिकायत करने पर भी समय पर समस्या का निराकरण नहीं होता है तो भला इस एप से कैसे होगा, अव्वल तो यह है कि अपनी शहरी निकाय मे यू भी सफाई कर्मचारियों का टोटा चल रहा है तो भला एक व्यक्ति की समस्या के निस्तारण के लिए क्या शहरी निकाय सफाई कर्मचारी भेज पाएगी।एप लांच किया जा रहा है तो लाजमी है अपन जैसे लोग जो हमेशा मोबाइल की जान निकालते है,वे लोग दिनभर ऐसी फोटोज भेजते रहेगे, ऐसा न हो की कई शहरी निकाय को यह एप बंद न करना पड जाय...!वैसे एक सवाल यह भी है कि कईयो के पास ऐसे फोन नहीं है तो फिर उनकी यह समस्या कैसे दूर होगी, ऐसे बहुतरे सवाल है।चलते चलते अपन यही कहेंगे की इस एप के लोचिंग के बाद क्या शहर स्वच्छ हो पाएगा...!
9413063300
जैतारण शहरी निकाय परिक्षेत्र मे रहने वाले लोगों को अब अपने आसपास के क्षेत्रों मे व्याप्त गंदगी एवं कुडा कचरा हटवाने के लिए शहरी निकाय के दफ्तर पर न चक्कर काटने पडेगे और न ही उनको चम्पल घिसने होगे...!
दरअसल अपनी शहरी निकाय ने शहरवासियों की इस समस्या के समाधान के लिए अब swachhata mohus नामक एप तैयार करवा लिया है जिसके माध्यम से लोग इस एप के माध्यम से घर बैठे ही अपनी शिकायत उस पर दर्ज करवा सकेंगे।खबर पढने पर भले शहरी निकाय की इस हाईटेक तकनीक पर यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सत्य है कि शहरी निकाय अब इस एप के माध्यम से प्राप्त शिकायत का समाधान करेगी।
नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत की माने तो इस एप के माध्यम से शहरवासी अपने क्षेत्र की गंदगी से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करा सकेंगे।उनकी माने तो इसके लिए शिकायतकर्ता को अपने वार्ड, गली व मोहल्ले मे पडे कचरे के ढेर,गंदगी की फोटोज लेनी होगी, जहां उक्त फोटोज को इस एप पर अपलोड करनी होगी,जहां एप पर फोटोज अपलोड होते ही सफाई निरीक्षक व कनिष्ठ अभियंता के पास पहुंच जाएगी।तस्वीर के माध्यम से अधिकारियों को समस्या ग्रस्त क्षेत्र का वास्तविक जगह का पता लग सकेगा।शिकायतकर्ता को समस्या के निस्तारण का नियमित नोटिफिकेशन प्राप्त होता रहेगा।इनकी।उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से शहरवासी टिप्पणी, प्रतिक्रिया, स्थिति संदेश का जबाब भी भेज सकते है।
*यू करे उपयोग*
स्वच्छता एप का उपयोग करना बेहद सरल है।कोई भी एंड्रॉयड फोन उपयोगकर्ता इसका सहज संचालन कर सकता है।इसके लिए पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से स्वच्छता एप डाउनलोड करना होगा।यही पर यूजर्स का रजिस्ट्रेशन होगा।इसके बाद शिकायतकर्ता गंदगी व समस्या का फोटो लोकेशन सहित अंकित करे,जो एप पर दर्ज होगी...!
*हो तो जाएगी...!*
अपनी शहरी निकाय ने शहरवासियों की सफाई संबंधी समस्या के निस्तारण के लिए भले हाईटेक तकनीक लांच कर दी है,लेकिन इस खुराफाती अनाडीकलमकार के जहन मे शहरी निकाय के इस एप के संबंध मे अनेकों सवाल अभी से खडे होने है।क्योंकि अपन का यह अनुभव रहा है की अपनी शहरी निकाय मे व्यक्तिगत हाजिर होकर शिकायत करने पर भी समय पर समस्या का निराकरण नहीं होता है तो भला इस एप से कैसे होगा, अव्वल तो यह है कि अपनी शहरी निकाय मे यू भी सफाई कर्मचारियों का टोटा चल रहा है तो भला एक व्यक्ति की समस्या के निस्तारण के लिए क्या शहरी निकाय सफाई कर्मचारी भेज पाएगी।एप लांच किया जा रहा है तो लाजमी है अपन जैसे लोग जो हमेशा मोबाइल की जान निकालते है,वे लोग दिनभर ऐसी फोटोज भेजते रहेगे, ऐसा न हो की कई शहरी निकाय को यह एप बंद न करना पड जाय...!वैसे एक सवाल यह भी है कि कईयो के पास ऐसे फोन नहीं है तो फिर उनकी यह समस्या कैसे दूर होगी, ऐसे बहुतरे सवाल है।चलते चलते अपन यही कहेंगे की इस एप के लोचिंग के बाद क्या शहर स्वच्छ हो पाएगा...!
9413063300
Post a Comment