Header Ads

चार सालो में बनाये विकास के किर्तिमान: गोयल



जैतारण,: आई.बी.खांन.. राज्य सरकार के जलदाय मंत्री एवं जैतारण विधायक सुरेन्द्र गोयल ने सोमवार को जैतारण विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतो में विभिन्न योजनाओ के तहत नवनिर्मित विकास कार्यो का उदघाटन किये गये तथा ग्रामीणो की मांग पर नये विकास कार्य स्वीकृत करने की घोषणाएं की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो में जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में न केवल जैतारण बल्कि प्रदेशभर में विकास के कई किर्तिमान स्थापित करने के साथ ही इन चार सालो में आमजन को राहत देने का पूरा प्रयास किया। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार प्रत्येक कार्यो को पूरा किया है। गोयल ने जैतारण क्षेत्र के विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होने चुनावो के दौरान आमजन से जो वादे किये गये वो वादे शतप्रतिशत पूरे किये है। उन्होने कहा कि जैतारण क्षेत्र में शिक्षा,चिकित्सा एवं सडको के मामलो में अनेक कार्य करवाये गये तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ को इस क्षेत्र में लागू किया गया। गोयल कहा कि विकास के कार्यो में न तो उन्होने कभी राजनीति की है और न ही किसी जनप्रतिनिधि को ऐसा करना चाहिये। इस अवसर पर मंत्री गोयल ने ग्रामीणो की मांग पर विभिन्न गांवो में विकास कार्य करवाने की घोषणाएं करते हुए कहा कि आगामी २०१८ तक जैतारण क्षेत्र के वंचित गांवो में जवाई जलपरियोजना का पानी पहुंचा दिया जायेगा। इससे पहले मंत्री गोयल ने सोमवार को जैतारण क्षेत्र के रास,सेवरीया,कुडकी,गढ,धनेरिया,कांवलियाकंला इत्यादि ग्राम पंचायतो में विभिन्न योजनाओ के तहत हुए विकास कार्यो का विधिवत उदघाटन किये। ग्रामीणो ने मंत्री गोयल का जगह जगह स्वागत भी किया।इस अवसर पर विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी साथ थे। 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं