चोरो को पकडने गये पुलिस अधिकारी को मारी गोली -चैन्नई पुलिस अधिकारी की मौत....
जैतारण,( आई.बी.खांन) जैतारण क्षेत्र के रामावास निवासी एक चोरी के आरोपी को पकडने आई चेन्नई पुलिस के सीआई की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं। मृतक पुलिस अधिकारी का नाम पेरिया पांडियन है। जानकारी के अनुसार, लूट और चोरी के मामले में फरार एक आरोपित नाथूराम पुत्र चेनाराम जाट को गिरफ्तार करने के लिए चेन्नई पुलिस की टीम जैतारण आई थी। चेन्न्ई पुलिस की टीम को बुधवार अलसुबह जैतारण कस्बे के निकट रामावास गांव में एक बंद पड़े भट्टे पर आरोपित के छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम ने भट्टे पर आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दी। बताया जा रहा है कि इसमें चेन्नई पुलिस ने स्थानीय पुलिस की कोई मदद नहीं ली थी न की लोकल पुलिस को इसकी कोई सूचना थी। चौन्नई पुलिस की टीम में 7 लोग शामिल थे। 2 लोग कार में बैठे रहे और 5 लोगों ने भट्टे पर दबिश दी। इस दौरान टीम की आरोपित और वहा रह रहे परिवार से हाथापाई हुई। टीम आरोपित को पकड़ कर भट्टे के मुख्य गेट तक लाई ही थी की आरोपित ने मौका देख सीआई की पिस्टल निकाल कर उन पर फायर कर दिया और फरार हो गया। चेन्नई पुलिस के घायल एसआई को तुरंत जैतारण हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर जैतारण थाना पुलिस भी हरकत में आई। आरोपित की तलाश में जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। एसपी दीपक भार्गव भी मौके के लिए रवाना हुए। आरोपित नाथूराम जाट चेन्नई से लाखों का सोना चोरी कर फरार हुआ था। जैतारण में चेन्नई पुलिस अधिकारी की हत्या को लेकर चेन्नई के जॉइंट कमिश्नर संतोष कुमार सम्भवतः आज रात तक जैतारण पहुंचेंगे । इधर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मृतक पुलिस अधिकारी के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए जोधपुर के सरकारी चिकित्सालय में भेजा गया है,जहां उनका वहां पोस्टमार्टम करवाकर उनका शव राजकीय सम्मान के साथ चैन्नई भेजा जायेगा। उन्होने बताया कि इस संबध में जैतारण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियो की तलाश की जा रही है। 9413063300
Post a Comment