Header Ads

चैन्नई पुलिस अधिकारी की हत्या करने वाले आरोपी का नही लगा सुराग...!

जैतारण,: आई.बी.खांन..
जैतारण शहर के रामवास मार्ग पर बुधवार अलसुबह लूट एवं चोरी के एक कुख्यात बदमाश को गिरफतार करने आये चैन्नई पुलिस टीम के सदस्यो के साथ हाथापाई कर वहां के एक पुलिस अधिकारी की सर्विस रिवालवर छिनकर उन पर गोली चलाकर हत्या करके मौके से फरार हुए आरोपी रामावास निवासी नाथुराम सहित उसके अन्य साथियो का घटना के दो दिन बाद भी कोई सुराग नही लग पाया है। पुलिस के आला अधिकारी जैतारण में डेरा डालकर चैन्नई के पुलिस अधिकारी पेरिया पाण्डे की हत्या का राज एवं आरोपीयो को पकडने के भरकस प्रयास किये जा रहे है। इसी बीच आरोपी की गोली के शिकार हुए उक्त पुलिस अधिकारी को जोधपुर के सरकारी चिकित्सालय में मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनका पार्थिक शव जोधपुर से जयपुर और जयपुर से चैन्नई भेज दिया गया है। पुलिस के उच्चस्थ सूत्रो ने बताया कि चैन्नई पुलिस के जाबाज अधिकारी पेरिया पाण्डे की उनकी सर्विस रिवाल्वर छिनकर उनकी हत्या कर बुधवार अलसुबह रामावास रोड पर स्थित एक चुन्ने भटे से मुख्य आरोपी नाथुराम जाट सहित उसके साथीयो को सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले का बारिकी से अनुसंधान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रामावास निवासी नाथुराम जाट बीते नवम्बर माह में चैन्नई के एक शहर के एक सोने चांदी के शौरूम से लाखो रूपयो के गहने चोरी के मामले फरार चल रहा था,जिसको पकडने के लिए चैन्नई पुलिस निरीक्षक को बुधवार अलसुबह जैतारण थाने के जैतारण-रामावास मार्ग स्थित एक भटटे पर आरोपित ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।हालांकि घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपित एवं उसके साथीयो को पकडने के लिए पूरे जोधपुर संभाग में नाकाबंदी भी करवाई गई,लेकिन घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को अभी तक कोई उसके बारे में ठोस सुराग नही लग पाया है। पुलिस उसको खोजने के लिए साईबर सेल की भी मदद ले रही है। इधर जैतारण पुलिस इस मामले को लेकर पूछताछ के लिए कुछ लोगो को भी पुलिस थाने बुलाया गया है। जैतारण उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि आरोपित को पकडने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने इस मामले में अन्य जानकारी तो नही दी,लेकिन इतना कहा की पुलिस हर स्तर पर उसे पकडने की पूरी कार्यवाही कर रही है। 
फाइल फोटो
९४१३०६३३००




कोई टिप्पणी नहीं