तो अपने ही पुलिस साथी अधिकारी की पिस्टल से निकली गोली से हुई थी चेन्नई पुलिस अधिकारी की मौत...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहर के रामावास रोड पर पिछले बुधवार को लूट एवं चोरी के एक आरोपित को पकडऩे आए चेन्नई पुलिस दल के एक अधिकारी के गोली लगने के मामले मे नया मोड आ गया है...!दरअसल चैन्नई के मदुरहौल थाना के पुलिस निरीक्षक पेरियापांडियन की मौत अपने पुलिस साथी पुलिस निरीक्षक मुनिशेखर की पिस्टल से निकली गोली से होना सामने आया है।हालांकि पुलिस फिलहाल इस बारे मे कोई अधीकृत बयान तो नहीं दे रही है,लेकिन सूत्रों के मुताबिक चैन्नई पुलिस निरीक्षक मुनिशेखर ने गुरुवार को चैन्नई पुलिस के जोईन्ट कमिश्नर संतोष कुमार व पाली पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि हमले के दौरान ऐसी स्थिति बन गई थीं कि उसे साथी पुलिस निरीक्षक पेरियापांडियन को बचाने के लिए गोली चलानी पडी।घटना के समय घना अंधेरा होने तथा इस दौरान अचानक पुलिस निरीक्षक पेरियापांडियन बीच मे आ गए, जिससे गोली उनको लग गई।
हालांकि पुलिस इस मामले फिलहाल चुप्पी साध रखी है,मगर समझा जाता है कि संभवतः इस पर आधिकारिक तौर पर जरूर इसकी पुष्टि कर सकेगी।उल्लेखनीय है कि चैन्नई पुलिस अधिकारी की गोली लगने के बाद इस मामले की जांच पडताल मे आए चैन्नई पुलिस के जोईन्ट कमिश्नर सहित दिगर अन्य पुलिसकर्मी शुक्रवार को ही जैतारण से रवाना हो गए जो चैन्नई जा सकते है।इधर इस मामले की जांच पडताल कर रहे जैतारण उप पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की शुक्रवार को सुबह से शाम तक दिनभर एफ ए एस एल टीम गोली की जांच मे जुटी रही।जयपुर से आई एक्सपर्ट टीम ने भी मृतक पुलिस अधिकारी के खून के सेम्पल लिए।
-नहीं लगा नाथूराम का अभी कोई सुराग-
जैतारण के रामावास रोड पर बुधवार अलसुबह चेन्नई पुलिस अधिकारी पेरियापांडियन की गोली लगने से हुईं मौत एवं चैन्नई पुलिस दल पर हमला करने के बाद चार दिन से फरार चल रहे लूट एवं चोरी के आरोपित नाथूराम जाट का शनिवार को चौथे दिन भी पुलिस उसका कोई सुराग अभी तक नहीं लगा पाई है।पुलिस उसके संभावित ठीकानो पर लगातार दबिशें दे रही है मगर फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।जैतारण उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की चैन्नई पुलिस निरीक्षक मुनिशेखर कि रिपोर्ट पर चेन्नई पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने एवं राजकार्य मे बाधा पहुचाने के मामले मे दो महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है...
Post a Comment