तो आखिर सच सामने आया,मुनिशेखर की गोली से ही हुई पुलिस अधिकारी की मौत...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहर के रामावास रोड पर पिछले बुधवार को लूट एवं चोरी के एक आरोपित को पकडऩे आए चेन्नई पुलिस दल के एक अधिकारी के गोली लगने के मामले मे आखिरकार पुलिस ने कडी से कडी जोडते हुए इस मामले का राजफाश कर दिया है,पुलिस की माने तो चेन्नई पुलिस अधिकारी की मौत अपने पुलिस अधिकारी मुनिशेखर की सर्विस पिस्टल से निकली गोली से ही हुई थी,हालांकि चेन्नई पुलिस अधिकारी मुनिशेखर ने जैतारण थाने मे अपने साथी पुलिस अधिकारी की गोली लगने से मौत होने की रिपोर्ट तक दर्ज करवाई थी,मगर पाली पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर बुधवार से ही अनुसंधान शुरू किया था,जिस पर संदेह तो पहले दिन ही हो गया था, चुकि मामला चेन्नई पुलिस अधिकारी की मौत का था लिहाजा पुलिस को इस मामले मे गहनता के साथ अनुसंधान करना पडा..!जब अनुसंधान पूरा हुआ तो इस मामले मे चौकाने वाले तथ्य सामने आए,पुलिस अनुसंधान मे पाया की मुनिशेखर की पिस्टल से निकली गोली ही चेन्नई पुलिस अधिकारी पेरियापांडियल की मौत हुई।दरअसल चैन्नई के मदुरहौल थाना के पुलिस निरीक्षक पेरियापांडियन की मौत अपने पुलिस साथी पुलिस निरीक्षक मुनिशेखर की पिस्टल से निकली गोली से होना सामने आया है।पिछले दो दिनों से इस प्रकरण को लेकर पुलिस मामले पर चुप थी,लेकिन अनुसंधान मे स्पष्ट होने के बाद आखिरकार पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने शनिवार को अधिकारिक तौर पर बताया की मुनिशेखर की गलती से ही गोली चली जिससे उनके साथी पुलिस अधिकारी पेरियापांडियन की मौत हुई, जबकि लूट एवं चोरी के आरोपित ने अधिकारी की हत्या नहीं की थी।हालांकि चेन्नई से जो खबरे मिल रही है उसमें अभी तक चेन्नई पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है,लेकिन पाली पुलिस व्दारा अब जब पुलिस अधिकारी की गोली लगने से हुई मौत के मामले का राजफाश कर दिया है तो लाजमी है चेन्नई पुलिस को भी यह स्वीकार करना ही पडेगा की चेन्नई पुलिस अधिकारी की मौत अपने साथी अधिकारी की गलती से गोली चलने से ही मौत हुई है...!
-मुनिशेखर का भी जुडेगा नाम-
जैतारण के रामावास रोड पर स्थित चुने के भटे पर बुधवार अलसुबह हुई इस घटना का राजफाश होने के बाद चेन्नई पुलिस के अधिकारी मुनिशेखर ने भले ही बुधवार को आरोपियों के खिलाफ हत्या करने एवं राजकार्य मे बाधा पहुचाने का मामला दर्ज करवाया गया था, मगर पुलिस अनुसंधान मे इस मामले का राज खुलने के बाद अब पुलिस अपनी चार्जशीट के दौरान मुनिशेखर भी 304-ए का आरोपी बनेगा,पुलिस अधिकारियों की माने तो अभी तक एफ एस एल रिपोर्ट आना बाकी है।
-नाथुराम का नहीं लगा अभी सुराग-
चेन्नई के एक शहर के सोने चांदी के शौरूम से सोना एवं चांदी तथा नगदी की लूट एवं चोरी करने के मामले मे नामजद आरोपित रामावास निवासी नाथुराम बुधवार को अलसुबह चेन्नई पुलिस की दबिश के दौरान राजकार्य मे बाधा पहुचाने एवं चेन्नई पुलिस अधिकारी की गोली लगने के बाद मौके से फरार होने के पांच दिन बाद भी फिलहाल पुलिस को अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है।पुलिस इसे पकडऩे के लिए पूरे प्रयास कर रही है।जैसा की जैतारण उप पुलिस अधीक्षक विरेन्दसिह राठौड़ ने बताया की पुलिस इसे जल्द पकड लेगी...9413063300
फाईल फोटोज
जैतारण शहर के रामावास रोड पर पिछले बुधवार को लूट एवं चोरी के एक आरोपित को पकडऩे आए चेन्नई पुलिस दल के एक अधिकारी के गोली लगने के मामले मे आखिरकार पुलिस ने कडी से कडी जोडते हुए इस मामले का राजफाश कर दिया है,पुलिस की माने तो चेन्नई पुलिस अधिकारी की मौत अपने पुलिस अधिकारी मुनिशेखर की सर्विस पिस्टल से निकली गोली से ही हुई थी,हालांकि चेन्नई पुलिस अधिकारी मुनिशेखर ने जैतारण थाने मे अपने साथी पुलिस अधिकारी की गोली लगने से मौत होने की रिपोर्ट तक दर्ज करवाई थी,मगर पाली पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर बुधवार से ही अनुसंधान शुरू किया था,जिस पर संदेह तो पहले दिन ही हो गया था, चुकि मामला चेन्नई पुलिस अधिकारी की मौत का था लिहाजा पुलिस को इस मामले मे गहनता के साथ अनुसंधान करना पडा..!जब अनुसंधान पूरा हुआ तो इस मामले मे चौकाने वाले तथ्य सामने आए,पुलिस अनुसंधान मे पाया की मुनिशेखर की पिस्टल से निकली गोली ही चेन्नई पुलिस अधिकारी पेरियापांडियल की मौत हुई।दरअसल चैन्नई के मदुरहौल थाना के पुलिस निरीक्षक पेरियापांडियन की मौत अपने पुलिस साथी पुलिस निरीक्षक मुनिशेखर की पिस्टल से निकली गोली से होना सामने आया है।पिछले दो दिनों से इस प्रकरण को लेकर पुलिस मामले पर चुप थी,लेकिन अनुसंधान मे स्पष्ट होने के बाद आखिरकार पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने शनिवार को अधिकारिक तौर पर बताया की मुनिशेखर की गलती से ही गोली चली जिससे उनके साथी पुलिस अधिकारी पेरियापांडियन की मौत हुई, जबकि लूट एवं चोरी के आरोपित ने अधिकारी की हत्या नहीं की थी।हालांकि चेन्नई से जो खबरे मिल रही है उसमें अभी तक चेन्नई पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है,लेकिन पाली पुलिस व्दारा अब जब पुलिस अधिकारी की गोली लगने से हुई मौत के मामले का राजफाश कर दिया है तो लाजमी है चेन्नई पुलिस को भी यह स्वीकार करना ही पडेगा की चेन्नई पुलिस अधिकारी की मौत अपने साथी अधिकारी की गलती से गोली चलने से ही मौत हुई है...!
-मुनिशेखर का भी जुडेगा नाम-
जैतारण के रामावास रोड पर स्थित चुने के भटे पर बुधवार अलसुबह हुई इस घटना का राजफाश होने के बाद चेन्नई पुलिस के अधिकारी मुनिशेखर ने भले ही बुधवार को आरोपियों के खिलाफ हत्या करने एवं राजकार्य मे बाधा पहुचाने का मामला दर्ज करवाया गया था, मगर पुलिस अनुसंधान मे इस मामले का राज खुलने के बाद अब पुलिस अपनी चार्जशीट के दौरान मुनिशेखर भी 304-ए का आरोपी बनेगा,पुलिस अधिकारियों की माने तो अभी तक एफ एस एल रिपोर्ट आना बाकी है।
-नाथुराम का नहीं लगा अभी सुराग-
चेन्नई के एक शहर के सोने चांदी के शौरूम से सोना एवं चांदी तथा नगदी की लूट एवं चोरी करने के मामले मे नामजद आरोपित रामावास निवासी नाथुराम बुधवार को अलसुबह चेन्नई पुलिस की दबिश के दौरान राजकार्य मे बाधा पहुचाने एवं चेन्नई पुलिस अधिकारी की गोली लगने के बाद मौके से फरार होने के पांच दिन बाद भी फिलहाल पुलिस को अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है।पुलिस इसे पकडऩे के लिए पूरे प्रयास कर रही है।जैसा की जैतारण उप पुलिस अधीक्षक विरेन्दसिह राठौड़ ने बताया की पुलिस इसे जल्द पकड लेगी...9413063300
फाईल फोटोज
Post a Comment