Header Ads

आखिर मुख्याजी का विरोध क्यो,बैठक के लिए कौरम भी नहीं बना पाए...

आईबीखांन की कलम से...
जैतारण शहरी निकाय के सालाना बजट के लिए शुक्रवार को पालिकाध्यक्षा की जरे सदारत मे आयोजित साधारण सभा की बैठक आज कोरम के अभाव मे स्थिगित करने के साथ ही उक्त बैठक के स्थिगित होने के बाद कई सियासी सवाल खडे हो गए है।कांग्रेस बोर्ड वाली जैतारण शहरी निकाय मे आज सालाना प्रस्तावित बजट आम सहमति से पारित होना था, लेकिन बैठक मे विपक्षी भाजपा सदस्यों के पहुचने से पहले ही कांग्रेस के ही कुछ माननीय सदस्यों ने पालिकाध्यक्षा एवं शहरी निकाय के हुक्मरानों पर विकास कार्यों मे भेदभाव बरतने तथा उनके कार्य नहीं होने का आरोप जडते हुए इस बैठक मे अपना विरोध जताया।मजेदार बात तो यह है कि कुल बीस सदस्यों वाले इस बोर्ड मे कांग्रेस के दस सदस्य है तो भाजपा के छ तथा चार निर्दलीय सदस्य है,लेकिन हैरत की बात यह है की पालिका की इस महत्वपूर्ण बजट की बैठक को आयोजित करवाने के लिए पालिकाध्यक्षा ने सात सदस्य तक को भी बैठक आयोजित करवाने के लिए अपने पक्ष मे करने मे सफल नहीं हो पाए।एक अनाडीकलमकार होने के नाते विपक्षी सदस्यों का तो लोकतांत्रिक तरीकें से विरोध करना लाजमी है,लेकिन अपने ही बोर्ड के सदस्यों व्दारा विरोध के स्वर मुखर करना पालिकाध्यक्षा के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है।इधर प्रमुख विपक्षी सदस्यों का कहना है की हमारे बैठक मे पहुचने से पहले ही बैठक स्थिगित हो गई, लिहाजा वे शहरी विकास के लिए अपनी बात नहीं रख पाए।सुना तो यह भी गया की पालिका मुख्याजी ने इस बैठक के कोरम को पूरा करने के लिए सात सदस्यों के हस्ताक्षर भी करवा लिए, मगर बाद मे कांग्रेस के ही तीन सदस्यों ने बैठक रजिस्टर मे अपने हस्ताक्षर काटते हुए बैठक का विरोध शुरू करने से नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी ने कोरम के अभाव मे इस बैठक को स्थिगित करना पडा...उल्लेखनीय है कि जैतारण नगरपालिका मे शहरी मुख्याजी के कामकाज को लेकर सतापक्ष के कुछ सदस्य लंबे समय से नाराज चले आ रहे है और अब इनकी नाराजगी भी धीरे धीरे खुलकर सामने आ रही है।कांग्रेस के ही एक माननीय सदस्य से कुछ देर पहले इस बैठक को लेकर मेरी उनसे बात हुई जहां उन्होंने जो गणित इस अनाडीकलमकार को समझाई वो गणित मुख्याजी के लिए घातक साबित हो सकती है।इधर अधिशाषी अधिकारी ने बताया की बजट की बैठक को लेकर जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी।चलते चलते अपन तो यही कहेंगे की विपक्षी सदस्य विरोध कर सकते है,लेकिन सतापक्ष के सदस्य आखिर इतना विरोध क्यों कर रहे है,इस पर मुख्याजी को ध्यान देना चाहिए...

कोई टिप्पणी नहीं