कार्य पूर्ण होने से पहले ही ठेकेदार ने बीच मे बंद कर दिया सीवरेज का काम...!
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहरी निकाय क्षेत्र मे दो साल पहले शुरू किये गए सीवरेज लाईनो के बिछाने का कार्य अंतिम चरण मे पूर्ण होने से पहले ही शहर मे सीवरेज के ठेकेदारों ने समय पर उनकी बकाया राशि नहीं मिलने पर अपने हाथ खडे करते हुए इस कार्य को बीच मे ही बंद कर देने से शहर मे सीवरेज लाईनो का काम अधरझूल मे लटक गया है।ठेकेदार व्दारा बार बार बकाया राशि का भुगतान करने की मांग किये जाने के बावजूद उसकी बकाया किस्तों की समय पर अदायगी न होने पर उन्होंने बीच मे ही काम रोक दिया।उल्लेखनीय है कि जैतारण शहरी निकाय क्षेत्र मे सीवरेज लाईन बिछाने का यह कार्य 90 फिसदी पूरा हो गया है,लेकिन जहां कार्य बंद हुआ वहां अधूरे कार्य से अब आम अवाम परेशान हो रही है।कई पर सडके टूटी पडी है तो कई जगहों पर सीवरेज के लिए खोदे गये खडडे लोगों के लिए मुश्किले बढा रहे है।बताया गया है की लगभग 45 करोड़ की लागत से बनने वाली इस योजना के तहत सीवरेज के ठेकेदार की शहरी निकाय से कोई पांच छ:करोड़ की बकाया किश्त जारी होनी थी,मगर इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग जयपुर व्दारा उक्त किश्त के लिए तकनीकी खामियों के कारण फिलहाल इसे जारी नहीं किये जाने से सीवरेज ठेकेदार के समक्ष आर्थिक संकट खडा हो गया।उनके व्दारा बार बार बकाया किस्त दिये जाने की मांगे किये जाने के बावजूद जब बात नहीं बनी तो उन्होंने जैतारण शहर मे अपना कार्य बीच मे ही बंद कर दिया।इस संबध मे नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद्र गहलोत ने बताया की ठेकेदार की बकाया किस्त जारी करवाने के लिए शहरी निकाय ने डी.एल.बी.जयपुर को पत्र भी लिखा है,लेकिन फिलहाल बकाया किस्त न आने के कारण जैतारण मे सीवरेज का कार्य बंद पडा है।कार्य बंद होने के कारण इन दिनो शहर के अनेक भागों मे लोगों को मुश्किलो का सामना करना पड रहा है।शहर मे कई जगह पर जहां सडके तौडी गई उन सडको पर लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है तो कुछ मार्गों पर पुन:सडके नहीं बनने से वहां धूल के गुबार उड रहे है।कागजी खानापूर्ति एवं विभिन्न खामियों के कारण सीवरेज के ठेकेदार की यह बकाया किश्त आखिर कब अदा होगी, इसका भी कोई तय समय नहीं है।मगर अधूरे कार्य से शहरी आवाम इन दिनो खासा परेशान है।इस संबंध मे शहर के लोगों की बढती परेशानियों को देखते हुए सीवरेज के अधूरे कार्य को पूरा करवाने के लिए जलदाय मंत्री एवं जैतारण विधायक सुरेंद्र गोयल को भी इसके लिए पहल करनी चाहिए, ताकि शहर मे सीवरेज का यह कार्य फिर से सुचारु रूप से शुरू हो सके...!9413063300
Post a Comment