Header Ads

तो जैतारण भाजपा मे शुरू हो गया राजे की गौरव यात्रा पर घमासान...!

आईबीखांन, जैतारण की कलम से
लगभग पांच साल के लंबे अन्तराल के मुख्यमंत्री के रूप मे अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर आगामी 25 अगस्त को जैतारण आ रही वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा को लेकर स्थानीय भाजपा मे इस यात्रा को लेकर अभी से पार्टीजनों मे घमासान शुरू हो गया है।आलय यह है की एक तरफ राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल है तो दूसरी तरफ गोयल से असंतुष्ट पार्टी के अनेकों वरिष्ठ सदस्य एवं नेता है जो माननीय मंत्री का न केवल खुला विरोध कर रहे है अलबत्ता राजे की गौरव यात्रा मे कुछ परिवर्तन करने की मांग कर रहे है।इस अनाडीकलमकार के पास अबतलक जो खबरें मिली उसके अनुसार माननीय मंत्री सुरेन्द्र गोयल की कार्यशैली से मुखर होकर जैतारण भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दी पाली सेन्ट्रल काँपरेटिव बैंक के चैयरमैन पुष्पेंद्रसिंह कुडकी सहित राज्य सरकार की अनुकंपा से राज्य मंत्री का दर्जा लेकर घुमने वाले एक नेता की अगुवाई मे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर माननीय मंत्री की मुख्यमंत्री राजे की इस गौरव यात्रा को लेकर अनदेखी करने सहित विभिन्न आरोप लगाए गए, यही नहीं इन नेताओं ने गौरव यात्रा के कार्यक्रम को परिर्वतन करने सहित अपनी मांगे पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री की इस गौरव यात्रा के जिला प्रभारी एवं ब्यावर के पूर्व विधायक देवीशंकर भूतडा से इन नेताओं ने बातचीत की है।और इस बात की पुष्टि स्वयं श्री भूतडा ने इस अनाडीकलमकार से करते बताया की जैतारण विधानसभा क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल मिला, उन्होंने बताया की प्रतिनिधिमंडल की जो भी बाते एवं शिकायतें थी,उनको सुना गया।जैसा की श्री भूतडा ने बताया की जैतारण के प्रतिनिधिमंडल ने जो शिकायत की है उसे पार्टी आलाकमान एवं कार्यसमिति तक हुबहू पहुचाया जाएगा।उल्लेखनीय है की यह दूसरा मौका है जब राजे के जैतारण आगमन से पहले पार्टी के अंदरखाने मे घमासान मचा हुआ है।यहां यह बताना लाजमी होगा की वसुंधरा राजे वर्ष 2013 मे सुराज संकल्प यात्रा पर आने वाली थी उस समय भी पार्टी मे आयोजन को लेकर घमासान मचा था,और मुझे महेश्वरीयो की बगीची का वो मंजर आज भी याद है जब सुरेंद्र गोयल एवं पुष्पेन्द्रसिंह कुडकी के बीच माईक पर बोलने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था,उस लम्हे की वो एतिहासिक तस्वीरे इसी अनाडीकलमकार ने अपने कैमरे मे कैद की थी,खैर यह बात अब पुरानी हो चली है।अब जब राज्य सरकार के माननीय मंत्री 25 अगस्त को जैतारण मे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा की न केवल तैयारियों मे जुट गए है,बल्कि उनके आगमन को लेकर गांवों मे निमत्रंण के रूप मे पीले चावल बाट रहे है तो जैतारण भाजपा का एक तबका माननीय मंत्री की कार्यशैली न केवल विरोध कर रहे है बल्कि लामबंद होकर मुखर भी हो रहे है।यह दिगर बात है की पार्टी आलाकमान माननीय मंत्री एवं असंतुष्ट भाजपा नेताओं के बीच मध्यस्थता करवाता है या नहीं, मगर अभी तो मुख्यमंत्री राजे की जैतारण मे प्रस्तावित गौरव यात्रा पर घमासान शुरू हो चुका है...9413063300

कोई टिप्पणी नहीं