Header Ads

...और न इन्होंने मांगा,न ही उन्होंने कुछ दिया, देने के नाम भाषण ही दिया

आईबीखांन, जैतारण की कलम से...
खबर का शीर्षक पढकर आप चौक रहे होगे, लेकिन यह सत्य है की जैतारण की पावनधरा पर विगत 29 अगस्त को आयोजित हुई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरवयात्रा मे जैतारण क्षेत्रवासियों को केवल भाषण सुनने के अलावा कुछ नहीं मिला।असल मे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सुबे के जलदाय मंत्री ने मुख्यमंत्री के समक्ष जैतारण क्षेत्र के विकास के लिए कोई मांग न किये जाने के कारण मुख्यमंत्री राजे ने भी अपने गौरवयात्रा के गौरवमयी भाषण देकर अपनी यात्रा को लेकर आगे की और कूच कर गई।एक अनाडीकलमकार के रूप मे मै राजे की सभा मे शुरू से लेकर अंत तक सभास्थल पर मौजूद रहा,जहां मुझे मुख्यमंत्री और माननीय मंत्रीजी से यह उम्मीद थी कि वे जैतारण के विकास की गति को आगे बढाने के लिए कुछ मांगेंगे और राजे जरूर कुछ विकास की घोषणा करेगी, लेकिन यहां न तो कोई मांगा गया और न ही मुख्यमंत्री राजे व्दारा भाषण के अलावा कुछ दिया गया।जैसा की एक कहावत है की बिना रोये मां भी अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाती है...!यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के रूप मे जब जब भी श्रीमती राजे जैतारण आई उन्होंने माननीय मंत्री की मांग पर जरूर कुछ दिया ही है मसलन वो जैतारण मे राजकीय महाविद्यालय खोलना हो या फिर जैतारण क्षेत्र मे जवाईबांध का पानी की परियोजना की बडी घोषणा ही क्यों नहीं हो,लेकिन इसबार माननीय मंत्रीजी ने जैतारण क्षेत्र के लिए कुछ नहीं मांगा।उनके नहीं मांगने का मतलब यह भी रहा होगा की अब जैतारण मे ऐसा कोई काम बाकी रह भी न गया हो कि जिसे पूरा करवाने की मांग की जाय।अव्वल तो यह है की जैतारण क्षेत्र मे आज भी बहुतरी समस्याएं ऐसी है जो मुंह ताने खडी है,उसमें ग्रामीण क्षेत्रों की सडके हो या युवाओं के लिए रोजगार ऐसी अनेक समस्या है जिनका समाधान होना अभी बाकी है।हो सकता है की मेरी बात जिम्मेदार लोगों को बुरी भी लगेगी, लेकिन एक कलमकार होने के नाते लिखना मेरा फर्ज है।माननीय मंत्रीजी व्दारा पिछले लंबे समय से जैतारण की प्रमुख उपलब्धियां गिना रहे है जिसमें जैतारण मे जवाईबांध का पानी लाना, यहां के महाविद्यालय को पी.जी.मे क्रमोन्नत करवाना आदि आदि उपलब्धियां है...माना की माननीय मंत्रीजी की यह उल्लेखनीय उपलब्धियां है,लेकिन मेरा सवाल यह है कि क्या इस क्षेत्र मे समस्याएं है ही नहीं जिसके समाधान के लिए कोई कार्ययोजना तैयार न की जाय।क्या मंत्रीजी आगामी चुनाव मे अपने चुनावी एजेण्डे मे केवल इन उपलब्धियो को ही लिखेंगे या फिर भावी विकास की योजनाएं...!मुख्यमंत्री की गौरवयात्रा मे विकास के नये कार्यों की मांग न करने का ही यह नतीजा रहा की मुख्यमंत्री राजे ने भी अपने पूरे भाषण मे केवल अपने सरकार की उपलब्धियां ही गिनाई, यदि कुछ मांगते और राजे नहीं देती तो आज यह लिखना नहीं पडता खैर जो भी हुआ या हो रहा है सबकुछ अच्छा ही हो रहा है...9413063300

3 टिप्‍पणियां:

  1. सर जवाई बांध का पानी सिर्फ जैतारण शहर में पहुंचा तहसील के गांव मे
    पानी का इंतजार हो रहा है इंतजार कर रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. गांवों मे भी आएगा, लेकिन कुछ समय लगेगा

    जवाब देंहटाएं
  3. धूल ऊङै है, जैतारण शहर मे

    जवाब देंहटाएं