Header Ads

news jaitaran मरीजो को मिले बेहतर ईलाजः गोयल


जैतारण& आई.बी.खांन
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने चिकित्सको से आव्हान किया की वे चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीजो को बेहतर ईलाज करने के साथ ही उनको सरकारी योजनाओ से लाभान्वित करने का प्रयास करे।
 श्री गोयल ने यह विचार षुक्रवार जैतारण राजकिय रैफरल चिकित्सालय में आयोजित मेडीकल रिलिफ सोसायटी की बैठक में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंषा है कि सरकारी चिकित्सालयो में आने वाले मरीजो को बेहतर चिकित्साओ का लाभ मिले,इसके लिए राज्य सरकार ने हर संभव प्रयास किया है। गोयल ने चिकित्सको से आव्हान किया की वे अपने कार्यो में लापरवाही न बरते। इस अवसर पर बैठक में चिकित्सालय में विभिन्न सुविधाओ में विस्तार करने पर चर्चा करने के साथ ही नये चिकित्सको की नियुक्ति पर भी जोर दिया गया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी घनष्याम षर्मा,स्थानीय चिकित्सा प्रभारी नवीन सोनी,बी.सी.एम.ओ.जगदीष गहलोत,डाॅ देवेन्द्र गहलोत,नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता सुनील राठौड,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रूस्तमखांन भाटी सहित अनेक गणमान्य लोगो ने इस बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री गोयल नेत्र सहायक श्रीमती विजयता विष्नोेई से अपनी नैत्र ज्योति चैक करवाई गई। 9413063300


कोई टिप्पणी नहीं