Header Ads

बालिका से छेडछाड कर मंहगा पडा--

जैतारण: आई.बी.खांन--
जैतारण षहर की एक बस्ती में एक बालिका के साथ कथित रूप से छेडछाड किये जाने के मामले को लेकर कुछ लोगो ने चार नाबालिक बालको का सिर का मुडन कर उनको मुख्य बाजार में घुमाते हुए उत्तेजित लोगो ने जैतारण पुलिस को हवाले कर दिया।षहर में इस प्रकार की घटना दिनभर खासा चर्चा का विषय बनी रही।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतारण रामदेव मंदिर के निकट एक आवासीय बस्ती में चार नाबालिक बालको ने दोपहर में एक नाबालिक बालिका के साथ कथित रूप से छेडछाड किये जाने के मामले को लेकर बस्ती में रहने वाले कुछ लोगो ने छेडछाड की घटना के बाद उत्तेजित हो गये। छेडछाड करने वाले इन बालको को सबक सीखाने के लिए बस्ती में इन चारो बालको के आधे सिर का मुंडन कर उनको रस्सीयो से बांधकर षहर के विभिन्न गली मौहलो एवं मुख्य सदर बाजार में घुमाते हुए जैतारण पुलिस थाने में लाकर सुर्पद्व कर दिया। इस संबध में पुलिस के अधिकारीयो ने भी इस मामले की पुष्टि करते बताया कि चार नाबालिक बालको को कुछ लोगो ने उनके आधे सिर का मुंडन कर पुलिस थाने लेकर आये है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित रिपोर्ट नही आई है।


नोट... इनका फोटो अपलोड करना मैने उचित नही समझा

कोई टिप्पणी नहीं