विकास कार्यो में राजनीति न होः गोयल
जैतारण-- आई.बी.खांन--
जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियो से आव्हान किया की वे ग्रामीण विकास में किसी प्रकार की राजनीति न करे। उन्होने कहा कि गांव का बेहतर विकास हो इसके लिए ग्रामीणो की आम सहमति से विकास करने की पहल करनी चाहिये।
मंत्री गोयल ने यह विचार रविवार को जैतारण के निम्बोल ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यो के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए सदैव तत्पर है तथा विगत तीन सालो में प्रदेष में विकास के नये किर्तीमान स्थापित किये। उन्होने कहा कि जो कार्य गत कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के षासनकाल में नही किये वे कार्य हमारी सरकार ने मात्र तीन साल में पूरे कर दिये। उन्होने ग्रामीणो को विष्वास दिलाया की माह जून तक सम्पूर्ण जैतारण क्षे़त्र के गांवो में जवाई बांध का मीठा पानी उपलब्ध हो जायेगा। इस अवसर पर जैतारण प्रधान श्रीमती रसाल कंवर,उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह,विकास अधिकारी किषनसिंह राठौड,सरपंच मदनसिंह उदावत,निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कालूराम जोगावत सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीयो एवं जनप्रतिनिधियो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पहले गोयल ने ग्राम पंचायत के द्वारा विभिन्न विकास कार्यो में निर्मित भवनो का लोकार्पण एवं उदघाटन किये। ग्राम पंचायत के द्वारा मंत्री गोयल का इस अवसर पर स्वागत किया। गोयल ने ग्राम पंचायत की मांग पर ग्राम में विभिन्न विकास कार्य करवाने की घोषणाएं भी की गई।
9413063300
Post a Comment