Header Ads

पटटे प्रकरण में कौन झूठा कौन सच्चा...! हाल-ए-नगरपालिका


-आई.बीखांन की कलम से

जैतारण नगरपालिका में इन दिनो चल रहे मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी षहरी जनकल्याण षिविर में पटटे के लिए आवेदन करने वाले को लोगो को अभी तक पटटे नही मिलने की षिकायत को लेकर खांन मीडिया द्वारा कल अपने नियमित ब्लांक में इससे पालिका की नही,बल्कि बोर्ड की ही किरकिर हो रही है षिर्षक नामक खबर प्रकाषित करने के बाद आज पहलीबार जैतारण नगरपालिका अध्यक्षा ने खांन मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होने किसी भी पटटे पर हस्ताक्षर करने के लिए मना नही किया है। उनके अनुसार उनके पास जो भी पटटे की फाइल्स आई है उस पर उन्होने अपने हस्ताक्षर किये है। उन्होने इसका सबूत पेष करते हुए खांन मीडिया के समक्ष अपने हस्ताक्षर किये गये कुछ पटटे की फाइले भी दिखाते हुए यह बताने का प्रयास किया की उनके पास फाइल आने पर नियमनुसार कार्यवाही को देखकर ही अपने हस्ताक्षर किये जाते है। दूसरी ओर पालिका के अधिषाषी अधिकारी हरीषचंद गहलोत ने खांन मीडिया को बताया कि पालिकाध्यक्ष पटटे प्रकरण में गुमराह कर रही है। उन्होने बताया कि उनके पास भी सबूत के तौर पर लगभग 20 ऐसी फाइले पडी है जो पालिकाध्यक्षा के हस्ताक्षरो के ंइंतजार में अटकी पडी है। पालिकाध्यक्षा मंजूभाटी एवं अधिषाषी अधिकारी में कौन सच्चा और कौन झूठा है इसका आकलंन करना अब इस अनाडी एवं फकड कलमकार की बस की बात नही रही है। क्योकि सबूत के तोर पर पालिकाध्यक्षा भी कुछ पटटो पर अपने हस्ताक्षर होना बताकर उनका षनिवार या षुक्रवार तक वितरण करने की बात कही जा रही है तो दूसरी ओर अधिषाषी अधिकारी भी पालिकाध्यक्षा के पटटे पर हस्ताक्षर नही किये जाने के मामले पर सबूत के तौर पर इस फकड कलमकार को लगभग 20 फाइले बताने के साथ ही कुछ लोगो को इस कलमकार के सामने पेष किया जो पिछले कुछ दिनो से वे मात्र पालिकाध्यक्षा के हस्ताक्षर के अभाव में अधर में अटके पटटे को पाने का इंतजार कर रहे है। बहरहाल जो कुछ भी हो मुझे पालिका  पटटे वितरण नही होने के प्रकरण में एक बू रही है जिससे सार्वजनिक रूप से फिलहाल जाया नही कर पा रहा हू। चुकि जब तक कोई सबूत हाथ नही लगते उससे पहले कोई बात सार्वजनिक करना इस फकड एवं अनाडी कलमकार के लिए यह लिखना चुतौतीभरा काम है। बहरहाल जो भी हो इस पूरे प्रकरण में पालिकाध्यक्षा एवं पालिका अधिषाषी अधिकारी की आपसी खिचतान जरूर देखने को मिल रही है। यदि समय रहते इनके बीच बनी यह दूरिया दूर नही हुई तो आने वाले दिनो में विकास के कार्य भी प्रभावित होने के साथ साथ मेरी अपनी जैतारण नगरपालिका की छवि पर भी विपरित असर देखने को मिलेगा 9413063300

कोई टिप्पणी नहीं