जैतारण पालिका की उल्लेखनीय पहल,पहली बार नेक कार्य का किया आगाज
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण नगरपालिका ने शहर के हर जरूरतमंद लोगो को उनकी जरूरत के लिहाज से कपड़े उपलब्ध करवाने की जो शहर मे पहलीबार उल्लेखनीय पहल की है,उसका यह फकड़ कलमकार पालिका की पहल पर नतमस्तक है।
दरअसल जैतारण शहर के सार्वजनिक विभाग कार्यलय के बाहर पालिका ने नेकी नामक दिवार तैयार की है जहां शहर या आसपास का कोई भी जरूरतमंद यहां पहुंचकर अपनी जरूरत के मुताबीक कपड़े नि:शुल्क ले सकता है।
जैतारण नगरपालिका के व्दारा तैयार की गई इस दिवार पर जो शब्द लिखे गये उसे अक्षरत लिख रहा हूं।"जो आपके पास अधिक है उसे यहां छोड़ दे" "जो आपकी जरूरत का है उसे यहां से ले जाये"इन मार्मिक लाइन को पढकर अपन एकबार भावुक हो गये।पालिका अधिशाषी अधिकारी हरीशचंद गहलोत ने बताया कि पालिका व्दारा जैतारण मे पहलीबार इस नेकी की दीवार को तैयार किया है जिस पर कोई भी व्यक्ति जिनके पास जरूरत से ज्यादा कपड़े है वे यहां रख सकते है और जिनको इन कपड़ो की जरूरत है वे यहां से ले जा सकते है।पालिका की इस उल्लेखनीय पहल का अपन स्वागत करते हुए उन लोगो से भी एक फकड़ कलमकार होने के नाते यह आव्हान करता हूं की पालिका के इस पुनीत कार्य मे अपनी आहूति जरूर दे।हो सकता है आपके पास जो कपड़े है वे आपके काम नही आ रहे है,लेकिन इस फकड़ कलमकार जैसे शहर मे अनेको लोग है जिन्हे उन कपड़ो की जरूरत है।चलते चलते अपन तो यही कहेगे,कि पालिका ने देर से ही सही मगर पहलीबार नेकी की दीवार तैयार कर उल्लेखनीय पहल की है जो स्वागत योग्य है,मगर यह सिलसिला आगे तक चलना चाहिए...9413063300
Post a Comment