Header Ads

तो क्या बड़े हादसे के बाद जागेगा प्रशासन, खराडी गांव मे खस्ताहाल है सभी मार्ग

जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण क्षेत्र के खराडी गांव मे पिछले लम्बे समय से गांव के मुख्य मार्गों पर जमा बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम प्रशासन व्दारा नहीं किये जाने के कारण ग्रामीणों को इन दिनो आवागमन मे परेशानियों का सामना करना पड रहा है।गांव के सभी प्रमुख मार्गों पर जल भराव के कारण इस गांव मे यातायात के  लिए न तो कोई वाहन गांव मे आ रहा है और न ही इस गांव से कोई वाहन बाहर निकल पा रहे है। मंगलवार अलसुबह जैतारण से स्कूली बच्चों को लाने के लिए गई जैतारण एक निजी विधालय की बस इस गांव के दलदलीय मार्ग मे फंस गई जिससे बस चालक बस का संतुलन खो गया और यह बस मुख्य सडक से नीचे उतरते हुए पलटी खाने से बाल बाल बच गई।गनीमत यह रही की यह बस खाली थी,और यदि इस बस मे बच्चे होते और बीच रास्ते मे ऐसी स्थिति हो जाती तो उन बच्चों की क्या स्थिति होती, जिसकी अपन कोई कल्पना नहीं कर सकते।ग्रामीणों का आरोप है की खराडी गांव के मुख्य मार्गो पर बरसाती पानी के निकासी के अभाव मे यहां आए दिन होने वाले जल भराव की इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार शासन से लेकर प्रशासन तक किये जाने के बावजूद ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल के गृह विधानसभा क्षेत्र का यह खराडी गांव चाइना क्ले एवं गुणवत्ता वाले लाईम स्टोन के कारण यू भी प्रदेशभर मे प्रसिद्ध है,लेकिन बरसाती दिनों मे इस गांव से निकलने वाले हर मुख्य मार्गों पर बरसाती पानी निकासी के अभाव मे जमा हो जाता है,जिससे ग्रामीणों के लिए बरसात के दिनों मे इस गांव के खस्ताहाल यह मार्ग परेशानी का सबब बन जाते है।मंगलवार को यधपि निजी विधालय की इस बस को ग्रामीणों व्दारा हाईड्रोलिक मशीन से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया, लेकिन सबसे बडा सवाल यह है की ग्रामीणों व्दारा बार बार खराडी गांव के प्रमुख मार्गों पर जमा होने वाले जल भराव की समस्या से निजात पाने की गुहार लगाते रहे है,लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद अभी तक खुल नहीं पा रही है।क्या प्रशासन इस गांव मे किसी बडे हादसे के बाद इसकी सूध लेगा...!9413063300

कोई टिप्पणी नहीं