जैतारण,( आई.बी.खांन)
राज्य सरकार के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि अब मगरा क्षेत्र के प्रत्येक ढाणियो को विधुतीकरण योजनाओ से जोडा जायेगा,जहां वर्षो से बिजली की राह देखने वाले लोगो के घर भी अब बिजली की रोशनी से रोशन हो पाएगें।
मंत्री गोयल ने यह विचार शनिवार को जैतारण विधानसभा क्षेत्र के रातडिया ग्राम पंचायत के अधीन पांच ढाणियो में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विधुतीकरण योजना का शुभारंभ करते हुए ग्रामीणो को विधुत कनेक्शन उपलब्ध करवाये। उन्होने कहा कि पहले इन ढाणियो तक बिजली पहुंचाने अति मुश्किल कार्य होता था,लेकिन मुख्यमंत्री ने प्रत्येक गांव एवं ढाणी-ढाणी को बिजली से जोडने के लिए उक्त योजना केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है,जिसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे है। उन्होने कहा कि जिन ढाणियो में अभी तक बिजली नही पहुंची है उन क्षेत्रो में जल्द ही इस योजना के तहत बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर मंत्री गोयल ने मगरा क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा करते कहा कि इस क्षेत्र के विकास में कमी नही आने दी जायेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह रातडिया ने की जबकि कार्यक्रम में मुकेश व्यास,पंडित दीनदयाल विधुतीकरण योजना जिला संयोजक आर्यन गुप्ता,राजंेन्द्र कुमार, सरपंच दिनेश कुमार सहित बडी संख्या में ग्रामीणो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री गोयल ने इस योजना के लाभार्थीयो को विधुत कनेक्शन वितरण किये गये। इससे पहले मंत्री के रातडिया ग्राम पहुंचने पर ग्रामीणो के द्वारा उनका स्वागत किया गया। 9413063300

Post a Comment