यहां किताब पेन की जगह रह मासूम गेंती-फावड़ा चलाने पर मजबूर है यह मासूम
यहां किताब पेन की जगह रह मासूम गेंती-फावड़ा चलाने पर मजबूर है यह मासूम
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहरी निकाय क्षेत्र मे इन दिनो दिन रात चल रहे सीवरेज के लाईनो के बिछाने के उल्लेखनीय एवं गौरवशाली कार्यों मे सीवरेज के ठेकेदारों ने शहरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के विरोध के बावजूद वहीं काम किया जो उन्हें मुफिद लगा,ठेकेदार के इस उल्लेखनीय कार्यों की यदि उच्चस्तरीय जांच करवाई जाय तो इनके गौरवशाली कार्यों की पोल खुल सकती है,लेकिन इसे ठेकेदारों की खुशकिस्मती और शहर के लोगों का यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा की,ठेकेदार के कार्यों की अब तलक किसी ने भी जांच पड़ताल करने की जहमत नहीं उठाई।शहरभर मे इन दिनों ठेकेदार व्दारा तौड़ी गई सी.सी.सड़कों की जो तामीर की जा रही है,उनमें हर जगह पग पग पर खामियां देखी जा सकती है,लेकिन शहरी निकाय एवं सीवरेज के ठेकेदारों के बीच जो दुनीयावी दस्तूर एवं रस्मो रिवाजो की जो रिवायत चल रही है उसके आगे ठेकेदार की शहरी निकाय हर खताओ को माफ करता ही आया है,लेकिन आज यह अनाडीकलमकार न तो इनके उल्लेखनीय कार्यों एवं कार्यों की गुणवत्ता को जांचने पर चर्चा करेगा और न ही घटिया सड़क निर्माण के बारे मे कोई नजीर पेश करेगा।आज अपन बात कर रहे है उन मासूमों की मासूमियत की जहां इन सीवरेज वालों ने अपने कार्यों पर इनको बाल श्रमिक के रूप मे कार्य करवा रहे है।जिन मासूमों के हाथों मे किताब और कलम होनी चाहिए, उन नन्हे हाथों को इस अनाडीकलमकार ने गेंती-फावड़े चलाते देखा है।शहर मे इतने दिनो तक तो यह मासूम रात के अंधेरों मे काम करते थे,लेकिन हैरत की बात यह है की अब यह मासूम दिन की चिलचिलाती धूप मे भी अपने माता-पिता के साथ काम करते देखे जा सकते है।इस संबध मे न तो नगरपालिका के हुक्मरान ध्यान दे रहे है और न ही कोई जनप्रतिनिधियो को पता है।बकौल नेताप्रतिपक्ष सुनील राठोड़ ने इस मामले पर दो टूक शब्दों मे कहा की यदि सीवरेज के कार्य पर बाल श्रमिक काम करते है या उनको कार्य पर लगाया जाता है तो यह अनुचित है।उनका कहना है की इस मामले को लेकर वे नगरपालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षित करेंगे।मझेदार बात तो यह है की जैतारण मे अबतक जहां जहां भी सीवरेज का कार्य हुए है या चल रहे है,ऐसे कार्यों का शहरी निकाय ने कभी निरीक्षण तक नहीं किया है।निकाय के तकनीकी अधिकारियों को तो उनके विभिन्न बिल बनाने के बोझ से सीवरेज का कार्य याद तक नहीं आ रहा है,और याद आता भी है तो उनको निरीक्षण करने का समय नहीं मिल रहा है...!9413063300
जैतारण(आईबीखांन)।
जैतारण शहरी निकाय क्षेत्र मे इन दिनो दिन रात चल रहे सीवरेज के लाईनो के बिछाने के उल्लेखनीय एवं गौरवशाली कार्यों मे सीवरेज के ठेकेदारों ने शहरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के विरोध के बावजूद वहीं काम किया जो उन्हें मुफिद लगा,ठेकेदार के इस उल्लेखनीय कार्यों की यदि उच्चस्तरीय जांच करवाई जाय तो इनके गौरवशाली कार्यों की पोल खुल सकती है,लेकिन इसे ठेकेदारों की खुशकिस्मती और शहर के लोगों का यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा की,ठेकेदार के कार्यों की अब तलक किसी ने भी जांच पड़ताल करने की जहमत नहीं उठाई।शहरभर मे इन दिनों ठेकेदार व्दारा तौड़ी गई सी.सी.सड़कों की जो तामीर की जा रही है,उनमें हर जगह पग पग पर खामियां देखी जा सकती है,लेकिन शहरी निकाय एवं सीवरेज के ठेकेदारों के बीच जो दुनीयावी दस्तूर एवं रस्मो रिवाजो की जो रिवायत चल रही है उसके आगे ठेकेदार की शहरी निकाय हर खताओ को माफ करता ही आया है,लेकिन आज यह अनाडीकलमकार न तो इनके उल्लेखनीय कार्यों एवं कार्यों की गुणवत्ता को जांचने पर चर्चा करेगा और न ही घटिया सड़क निर्माण के बारे मे कोई नजीर पेश करेगा।आज अपन बात कर रहे है उन मासूमों की मासूमियत की जहां इन सीवरेज वालों ने अपने कार्यों पर इनको बाल श्रमिक के रूप मे कार्य करवा रहे है।जिन मासूमों के हाथों मे किताब और कलम होनी चाहिए, उन नन्हे हाथों को इस अनाडीकलमकार ने गेंती-फावड़े चलाते देखा है।शहर मे इतने दिनो तक तो यह मासूम रात के अंधेरों मे काम करते थे,लेकिन हैरत की बात यह है की अब यह मासूम दिन की चिलचिलाती धूप मे भी अपने माता-पिता के साथ काम करते देखे जा सकते है।इस संबध मे न तो नगरपालिका के हुक्मरान ध्यान दे रहे है और न ही कोई जनप्रतिनिधियो को पता है।बकौल नेताप्रतिपक्ष सुनील राठोड़ ने इस मामले पर दो टूक शब्दों मे कहा की यदि सीवरेज के कार्य पर बाल श्रमिक काम करते है या उनको कार्य पर लगाया जाता है तो यह अनुचित है।उनका कहना है की इस मामले को लेकर वे नगरपालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षित करेंगे।मझेदार बात तो यह है की जैतारण मे अबतक जहां जहां भी सीवरेज का कार्य हुए है या चल रहे है,ऐसे कार्यों का शहरी निकाय ने कभी निरीक्षण तक नहीं किया है।निकाय के तकनीकी अधिकारियों को तो उनके विभिन्न बिल बनाने के बोझ से सीवरेज का कार्य याद तक नहीं आ रहा है,और याद आता भी है तो उनको निरीक्षण करने का समय नहीं मिल रहा है...!9413063300
Post a Comment